अब नीदरलैंड में गोलीबारी, एक की मौत, कई घायल, आतंकी हमले की आशंका

नीदरलैंड
ट्राम में हमले के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

न्यूजीलैंड में खूनी खेल के बाद अब सोमवार को नीदरलैंड के यूट्रेक्ट शहर में एक ट्राम में अंधाधुंध गोलीबारी की गई है। इस गोलीबारी में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई है, जबकि घटना में कई लोग घायल हो गए।

घटना की जानकारी उट्रेक्ट पुलिस ने ट्वीट के माध्यम से देते हुए बताया कि यह ट्राम में शूटिंग की घटना है।  लोगों की मदद के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। गोलीबारी की घटना उट्रेक्ट में 24 ओक्टोबरप्लीन में हुई। कई लोगों के घायल होने की खबर है। आस-पास के इलाकों को घेर लिया गया है और हम मामले की जांच कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड की दो मस्जिद में आतंकी हमले में 49 लोगों की मौत, हमलावर ऑस्ट्रेलिया का नागरिक

वहीं नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने स्थिति को बहुत चिंताजनक बताया है। नीदरलैंड की एक समाचार एजेंसी के अनुसार एक यह घटना रिहायशी इलाके के पास हुई है। वहीं पुलिस ने लोगों ने घटनास्थल से दूर रहने और सुरक्षाबलों के काम में व्यवधान उत्पन्न न करने की अपील की है।

यह भी कहा जा रहा है कि उट्रेक्ट शहर में कई जगहों पर एक साथ गोलीबारी की गई। सुरक्षाबलों के अनुसार यह आशंका जताई जा रही है कि आतंकी शायद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हमले कर रहे थे। फिलहाल पुलिस आतंकियों की तलाश कर रही है। सभी इलाकों की घेराबंदी की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- पूर्वी अफगानिस्‍तान में तालिबानी हमलों में 14 पुलिस अधिकारियों की मौत

गौरतलब है कि हाल ही में न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों में गोलीबारी की घटना हुई थी जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया था। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने इस गोलीबारी को एक सुनियोजित आतंकवादी हमला बताया था। न्यूजीलैंड की एक अदालत ने हमलावार को पांच अप्रैल तक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी