न्यूजीलैंड की दो मस्जिद में आतंकी हमले में 49 लोगों की मौत, हमलावर ऑस्ट्रेलिया का नागरिक

न्यूजीलैंड
घटनास्‍थल से घायलों को ले जाते सुरक्षाकर्मी।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। 

न्यूजीलैंड की दो मस्जिद में हुई गोलीबारी में 49 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई के घायल होने की खबर है। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा, ‘यह सुनियोजित आतंकी हमला था।’ बताया जाता है कि हमलावर दक्षिणपंथी आस्ट्रेलियाई नागरिक है। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

वहीं, घटना के दौरान वहां बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी मौजूद थे, जो सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे। गोलीबारी की पहली घटना की खबर क्राइस्टचर्च के हेग्ले पार्क के पास डींस एवे में मौजूद मस्जिद से आई। नमाज के दौरान यह गोलीबारी हुई। इसके थोड़ी देर बाद इस क्षेत्र में मौजूद दूसरे मस्जिद में गोलीबारी हुई। पुलिस आयुक्‍त माइक बुश ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि उन्होंने घटना के बाद कई बमों को निष्क्रिय किया जो मस्जिद के बाहर गाड़ी में लगे हुए थे।

यह भी पढ़ें- बलूचिस्‍तान के कैथोलिक चर्च पर आतंकी हमला, आठ की मौत, 44 घायल

उन्होंने कहा, ‘चार लोग हिरासत में लिये गये हैं। इसमें एक महिला और तीन पुरुष हैं। हम भी हालात पर नजर बनाये हुए हैं। हमें यह नहीं मान लेना चाहिए कि खतरा टल गया है। गोलीबारी के दौरान हमलावर ने एक लाइवस्ट्रीम वीडियो बनाया था, जिसे सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया जिसे बाद में फेसबुक से हटा दिया गया। हमलावर ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए 75 पेज का मेनीफेस्टी जारी किया है जिसमें उसने यह बताया है कि वह कौन है और उसने हमले को क्यों अंजाम दिया।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि हमलावर ऑस्‍ट्रेलियाई मूल का है। उन्होंने कहा कि यह एक चरमपंथी, दक्षिणपंथी, हिंसक आतंकवादी द्वारा किया गया हमला है। उन्होंने हमले की निंदा करते हुए कहा कि हम केवल सहयोगी नहीं हैं, हम सिर्फ साझेदार नहीं हैं, हम परिवार हैं। न्यूजीलैंड हमारा भाई है, आज हम शोक में हैं और हम न्यूजीलैंड के साथ खड़े हैं ।

शहर को लॉकडाउन कर दिया गया है, ताकी कोई भी व्यक्ति शहर के अंदर या शहर से बाहर नहीं जा सकता। पुलिस के मुताबिक, शहर के सभी स्कूलों को बंद करवा दिया गया है तथा क्राइस्टचर्च इलाके में सभी को भीड़-भाड़ वाले इलाके से बचने की सलाह दी है। साथ ही किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरंत सूचित करने को कहा है।

बंग्लादेश की टीम को कल क्राइस्टचर्च में ही टेस्ट मैच खेलना था। घटना के बाद न्यूजीलैंड के साथ होने वाले इस टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया है। वहीं न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने कहा है कि क्राइस्टचर्च स्थित मस्जिद में फायरिंग हुई है। यह सबसे काले दिनों में से एक है। यह हिंसा की अभूतपूर्व घटना है।

यह भी पढ़ें- पाक से सलाहुद्दीन का कबूलनामा, करवाएं हैं भारत में आतंकी हमले, अब निशाने पर सुरक्षा बल