आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
पाकिस्तान के बलूचिस्तान के क्वेटा में कैथोलिक चर्च के पास आतंकियों ने धमाका किया, इस भीषण धमाके में आठ लोगों का मौत हुई है और 44 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इस घटना की पुष्टि आज बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने की।
स्थानीय मीडिया को हमले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अभी साफ नहीं हो पाया है कि ब्लास्ट चर्च के अंदर हुआ या बाहर हुआ है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह एक सुसाइड बॉम्ब अटैक है। सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर इलाके को खाली कराकर घेराबंदी कर दी।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में नमाजे जुमा के बाद विस्फोट, 25 की मौत 37 घायल
वहीं हमले में घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं, जिनमें दो घायलों की हालत काफी नाजुक है। मालूम हो कि बलूचिस्तान में पहली बार ऐसी घटना नहीं हुई है, इससे पहले भी बीते अक्टूबर को बलूचिस्तान में दो ग्रेनेड विस्फोट में कम से कम 38 लोग घायल हो गए थे।
वहीं पुलिस ने पहले के विस्फोट के विषय में बताया कि मस्तुंग और ग्वादर जिलों में कुछ मिनटों के अंतराल पर विस्फोट हुआ था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार को मस्तुंग शहर में सुल्तान शहीद इलाके में एक भीड़ पर एक मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहने सवारों ने एक हथगोला फेंक दिया था, जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए जिसमें से तीन की हालत गंभीर हो गई थी।
यह भी पढ़ें- काबुल में भारतीय दूतावास के पास बड़ा ब्लास्ट, 80 की मौत