चिनहट में हिस्‍ट्रीशीटर ने की पत्‍नी की गोली मारकर हत्‍या, चार महीने पहले हुई थी शादी

हिस्ट्रीशीटर
जूली यादव। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राजधानी के चिनहट इलाके में बुधवार की शाम एक हिस्ट्रीशीटर ने अपनी पत्‍नी की घर में ही गोली मारकर हत्‍या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची चिनहट पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना में इस्‍तेमाल अवैध पिस्‍टल को भी मौके से बरामद कर लिया है।

पिस्‍टल की गोली से जान गंवाने वाली 25 वर्षीय युवती ने करीब चार महीने पहले ही हिस्‍ट्रीशीटर से शादी की थी। हत्‍या के पीछे अवैध संबंध होने की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की अवैध संबंध समेत अन्‍‍‍य बिन्‍दुओं पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- शक में शराबी पति ने विवाहिता के सिर पर ताबड़तोड़ वारकर मार डाला

बताया जा रहा है कि चिनहट के मटियारी गांव का निवासी विमल यादव चिनहट कोतवाली का हिस्‍ट्रीशीटर है। करीब चार महीना पहले विमल की प्रेमनाथ यादव की बेटी जूली से शादी हुई थी। बीते शनिवार को जूली अपने मायके से ससुराल लौटी थी।

हिस्ट्रीशीटर

चिनहट पुलिस के मुताबिक आज शाम जूली की गोली लगने से मौत होने की जानकारी उसे मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि मकान के प्रथम तल पर बने बेडरूम के फर्श पर जूली की रक्‍तरंजित अवस्‍था में लाश पड़ी हुई है। उसके कनपटी पर गोली मारी गयी थी, जो पार हो गयी थी। शव के पास में ही एक पिस्‍टल भी पड़ी थी। शुरूआती छानबीन में विमल और उसकी मां ने पुलिस को बताया कि जूली ने खुद को गोली मारकर सुसाइड की है।

यह भी पढ़ें- प्रॉपर्टी डीलर ने पत्‍नी को गोली से उड़ाया, डेढ़ साल पहले की थी लव मैरिज

वहीं देर रात इंस्‍पेक्‍टर चिनहट ने बताया कि विमल ने पत्‍नी की हत्‍या करने की बात को स्‍वीकार कर लिया है। जूली के पिता की तहरीर पर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत  मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की छानबीन की जा रही है।