आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हालिया अपराधिक घटनाओं को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने प्रदेश में हो रहे अपराधों की एक लिस्ट बनाकर योगी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए सवाल किया कि राज्य में अपराधी सरेआम मनमानी करते घूम रहे हैं, लेकिन इससे सरकार पर कोई असर नहीं हो रहा है। क्या सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है?
कांग्रेस महासचिव ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि ‘पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधी खुलेआम मनमानी करते घूम रहे हैं। एक के बाद एक आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। मगर राज्य की भाजपा सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।’ क्या उत्तर प्रदेश सरकार ने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है?
दूसरी ओर प्रियंका गांधी के द्वारा योगी सरकार पर निशाना साधने के बाद यूपी पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए प्रियंका गांधी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए आंकड़ा पेश किया। जिसमें लिखा कि गंभीर अपराधों में यूपी पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गयी है। दो वर्षों में 9225 अपराधी गिरफ्तार हुए और 81 मारे गए हैं। रासुका में प्रभावी कार्रवाई कर लगभग दो अरब की संपत्ति जब्त की गयी है। डकैती, हत्या, लूट एवं अपहरण जैसी घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आयी है।
एक अन्य ट्वीट में पुलिस ने आज लिखा कि यूपी पुलिस द्वारा प्रभावी कार्रवाई करने के फलस्वरूप अपराधों में 20-35 प्रतिशत की कमी आयी है। सभी सनसनीखेज अपराधों का यथासंभव 48 घंटे में खुलासा हुआ है। प्रभावशाली अपराधियों के विरुद्ध भी कठोर पुलिस कार्यवाही अमल में लाकर कानून का राज स्थापित किया गया है।