आरयू ब्यूरो,
लखनऊ/रामपुर। लगातार हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर शनिवार को समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आजम खान ने मॉब लिंचिंग की आलोचना करते हुए कहा कि 1947 के बाद मुसलमानों को मिलने वाली ये सजा है।
यह भी पढ़ें- राजस्थान हाई कोर्ट ने दी इजाजत, पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में होगी दोबारा जांच
मीडिया से बातचीत में आजम ने कहा, ”मॉब लिंचिंग की सजा मुसलमान वर्ष 1947 के बाद से ही पा रहे हैं। चाहे कुछ भी हो जाए, मुसलमान इसका सामना करेंगे। अब सजा तो भुगतेंगे। हमारे पूर्वज पाकिस्तान क्यों नहीं गए? यह मौलाना आजाद, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल और बापू से पूछिए। उन्होंने मुसलमानों की सुरक्षा का वादा किया था। हम बंटवारे के हिस्सेदार नहीं थे, लेकिन हमें बंटवारे की सजा मिल रही है।
यह भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग पर सख्त हुई सुप्रीम कोर्ट, इस काम के लिए राज्यों को दिया सिर्फ एक हफ्ते का समय
मालूम हो कि योगी सरकार ने करीब दो दर्जन मामलों में आरोपित आजम खान को हाल ही में भू-माफिया की लिस्ट में शामिल किया है। दरअसल, बीते बुधवार को ही रामपुर के अलग-अलग थानों में 24 घंटे के अंदर आजम खान के खिलाफ आठ मुकदमे दर्ज कराए गए थे।