सोनभद्र नरसंहार को लेकर शिवपाल ने साधा योगी सरकार पर निशाना, उठाई यूपी में गृहमंत्री के नियुक्‍ती की मांग

दस आदिवासियों

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। सोनभद्र में दस आदिवासियों की गोली मारकर हत्‍या व 25 लोगों को घायल करने के मामले में राजनीत थमती नजर नहीं आ रही है। शनिवार की सुबह प्रियंका गांधी के धरना समाप्‍त करने के बाद प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है।

संबंधित खबर- पीड़ित परिवार से मिलने के बाद धरना खत्म कर प्रियंका ने किया ऐलान पीड़ितों को 10-10 लाख देगी कांग्रेस

आज अपने एक बयान में प्रसपा अध्‍यक्ष ने कहा सोनभद्र नरसंहार को इंसानियत को शर्मसार करने वाला बताते हुए कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है, जबकि इस मामले में प्रदेश की योगी सरकार का रवैया बेहद ढीला है। सरकार को चाहिए की घटना से सबक लेते हुए तत्‍काल बड़ा कदम उठाए जिससे कि इस तरह की घटना दोबारा न होने पाए।

संबंधित खबर- सोनभद्र हत्याकांड: SDM, CO समेत पांच अधिकारी-कर्मचारी निलंबित, CM ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

वही शिवपाल यादव ने यूपी की जनसंख्‍या का हवाला देते हुए गृहमंत्री नियुक्‍त करने की मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की आबादी यूरोप व अफ्रीका के बड़े देशों से भी अधिक है। यहां कानून-व्यवस्था अति संवेदनशील विषय है। राज्य सरकार व प्रशासन की पहली प्राथमिकता जान-माल की सुरक्षा होनी चाहिए, ऐसे में गृहमंत्री का स्वतंत्र पद होना आवश्यक है।

संबंधित खबर- सोनभद्र में मृतक के परिजनों का हाल जान योगी सरकार पर भड़के अजय कुमार, कहा जमीनी विवाद नहीं सामूहिक नरसंहार है घोरावल कांड

साथ ही शिवपाल ने सोनभद्र नरसंहार में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 25 लाख और घायलों को पांच-पांच लाख मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि योगी सरकार उदासीन रवैया अपनाने वाले उच्च-अधिकारियों पर भी कड़ी कार्रवाई करें, जिससे कि जनता का भरोसा  लोकतांत्रिक संस्थाओं पर बना रहे।

संबंधित खबर- खून से लाल हुई UP, जमीन विवाद में सोनभद्र में गोली बरसाकर तीन महिलाओं समेत दस की हत्या, 25 घायल