सीएम योगी को पत्र लिखकर शिवपाल ने कहा, सैफई में दो साल से बंद पड़ा ऑक्‍सीजन प्‍लांट

सैफई के आयुर्विज्ञान विश्‍वविद्यालय
शिवपाल यादव। (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच ऑक्‍सीजन की कमी से लोगों के जीवन पर संकट बना हुआ है। वहीं सैफई के आयुर्विज्ञान विश्‍वविद्यालय में भी कुछ ही घंटों के लिए ऑक्सीजन बचा है, जिसे लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्‍यक्ष शिवपाल यादव ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को इस संबंध में पत्र लिखा है। साथ ही उनसे मदद की अपील भी की है।

योगी को लिखे पत्र को सोशल मीडिया के माध्‍यम से शेयर करते हुए शि‍वपाल यादव ने कहा कि, ‘ऑक्सीजन के आभाव में दम तोड़ते कोरोना मरीजों के भयावह दृश्यों के मध्य जनपद इटावा स्थित आर्युविज्ञान विश्‍वविद्यालय, सैफई में 54000 लीटर क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट दो वर्षों से बंद पड़ा है। ये प्लांट न सिर्फ संस्थान बल्कि दूसरे जनपदों को भी ऑक्सीजन उपलब्ध करा सकता है।’

यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने लगवाई कोरोना वैक्‍सीन की पहली डोज

साथ ही शिवपाल ने पत्र में कहा कि सम्‍पूर्ण देश में फैले निर्मम कोरोना संक्रमण और ऑक्‍सीजन के आभाव में दम तोड़ते मरीजों के भयावह दृश्‍यों के मध्‍य इटावा स्‍थि‍त उत्‍तर प्रदेश आयुर्व‍िज्ञान विश्‍वविद्यालय, सैफई की चिकित्‍सा व्‍यवस्‍था दम तोड़ रही है।, महोदय आपको अवगत कराना है कि ऐसी विपरीत परिस्थि‍त में उप्र आयुर्व‍िज्ञान विश्‍वविद्यालय, सैफई स्‍थि‍त ऑक्‍सीजन प्‍लांट के दो यूनिट बंद पड़े हैं। प्रति यूनिट 27000 (संपूर्ण 54000) लीटर क्षमता वाले इन विशाल प्‍लांटों का दो वर्षों से बंद पड़ा रहना न सिर्फ दुर्भाग्‍यपूर्ण है, बल्‍कि संस्‍थान में पसरे अकर्मण्‍यता और भ्रष्‍टाचार की ओर भी इशारा करता है।

उन्‍होने आगे कहा कि आज अगर यह प्‍लांट क्रियाशील होता तो न सिर्फ संस्‍थान ऑक्‍सीजन के लिए आत्‍मनिर्भर होता बल्‍कि दूसरे जनपदों व संस्‍थानों को ऑक्‍सीजन उपलब्‍ध करा रहा होता।

यह भी पढ़ें- UP में कोरोना का रौद्र रूप, 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड 38055 नए पॉजिटिव, लखनऊ की स्थिति बेहद खराब