आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के विधायक एसआरएस यादव के हुसैनगंज क्षेत्र स्थित विधायक आवास में उनके ही चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी है। बुधवार को घटना का पता चलते ही चालक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची हुसैनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की शुरुआती छानबीन में सामने आया है कि जान देने से पहले चालक का पत्नी से झगड़ा हुआ था।
यह भी पढ़ें- नवर्निमित मकान में लटकती मिली बीटेक छात्र की लाश, मोबाइल से भेजा गया था गर्लफ्रेंड को सुसाइड का मैसेज
इंस्पेक्टर हुसैनगंज ने बताया कि मूल रूप से बाराबंकी के बिलहारा गांव (लोनीकटरा) निवासी मान सिंह ऊर्फ बब्लू (32) सपा विधायक एसआरएस यादव का कार चालक था। करीब दो सालों से बब्लू एसआरएस यादव के नाम से आवंटित हुसैनगंज स्थित विधायक निवास 37 में पत्नी सोनम व पांच साल के बेटे वैभव के साथ रह रहा था। जबकि विधायक लखनऊ में ही स्थित दूसरे आवास में परिवारवालों के साथ रहते हैं। मंगलवार की देर रात किसी बात को लेकर बब्लू का सोनम से झगड़ा हो गया। जिसके बाद बब्लू ने बगल में स्थित एक दूसरे कमरे में जाकर केबिल के फंदे के सहारे पंखे से लटककर जान दे दी।
आज सुबह पत्नी बब्लू को जगाने पहुंची तो कमरे में बब्लू की लाश पंखे के सहारे लटकती देख घर में रोना-पीटना मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची हुसैनगंज पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही कमरे में छानबीन की, लेकिन उसे मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
यह भी पढ़ें- नर्सिंग की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, छह लाइन के सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मैं कायर हूं
इंस्पेक्टर हुसैनगंज के अनुसार अब तक की छानबीन में पता चला है कि बब्लू ने पत्नी से नाराज होकर जान दी है। सुसाइड करने से पहले बब्लू ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। वहीं एएसपी पूर्वी ने बताया कि चालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर मौत की वजह पूरी तरह से साफ होगी। पुलिस फिलहाल मामले की गहनता से जांच कर रही है।