आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के दुग्ध व्यापारियों की समस्याओं का हाल जानने रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपनी टीम के साथ दौरे पर निकले। शिवपाल ने बालागंज कैटिल कॉलोनी, कुल्हड़पुर कट्टा व अन्य इलाके में डेयरी संचालकों की दिक्कतों को जानने के साथ प्रशासन से मांग की है व्यापारियों से अवैध वसूली बंद हो।
शिवपाल ने पारा के कुल्हड़पुर कट्टा, तपसी बाबा मंदिर एवं बालागंज की कैटल कालोनी में दुग्ध व्यापारियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना। व्यापारियों ने शिवपाल के सामने अपनी समस्याओं को रखते हुए कहा कि उन लोगों पर नगर निगम गलत तरीकों से मुकदमें लिखवा रहा है, जिसे वापस लिया जाना चाहिए।
व्यापारियों ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि नगर निगम को निर्धारित शुल्क दिए जाने के बाद भी पुलिस व प्रशासन द्वारा उनसे वसूली की जा रही है जो कि बंद होनी चाहिए। साथ ही उन लोगों को अभी तक डेयरी संचालन के नए स्थान आवंटित नहीं किये गये है, जब तक जगह आवंटित नहीं कर दी जाती, तब तक उन्हें पुरानी जगाहों पर ही डेयरी संचालन करने दिया जाए।
यह भी पढ़ें- बोले शिवपाल, हम देंगे मुस्लिमों का साथ, सपा-बसपा तो मंच से नाम लेने में भी है डरती
इस दौरान डेयरी संचालकों की समस्याओं को जानने के बाद शिवपाल यादव ने कहा कि अगामी आठ अगस्त को होने वाले प्रसपा के धरना प्रदर्शन में उन लोगों की मांगों को भी प्रशासन के सामने उनकी पार्टी रखेगी। इतना ही नहीं समस्याओं के हल होने तक प्रसपा अपना प्रदर्शन जारी रखेगी।
शिवपाल यादव के जनसंपर्क में प्रसपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैय्यदा शादाब फातिमा, राष्ट्रीय महासचिव राम नरेश यादव, प्रदेश प्रमुख महासचिव वीरपाल सिंह यादव, वाराणसी मण्डल प्रभारी देवेंद्र सिंह, पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष जर्रार हुसैन, वीरपाल यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहें।