आरयू ब्यूरो, लखनऊ/रायबरेली। रायबरेली जिले में बुधवार डलमऊ रेलवे जंक्शन के आगे एक मालगाड़ी पटरी से उतरने से हड़कंप मच गया। सुबह 11 बजे करीब मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं पटरी से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को रोका गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
वहीं घंटों तक क्रॉसिंग बंद होने की वजह से भीषण जाम लग गया। जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानी हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के डलमऊ रेलवे जक्शन से दो सौ मीटर आगे मुराई बाग मुंशीगंज क्रासिंग के पास डीएमटी मालगाडी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।
यह भी पढ़ें- प्रतापगढ़ में मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतरे, हादसा टला
बुधवार सुबह लगभग 11 बजकर 10 मिनट पर नई बनी लाइन से गुजरते समय डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मालगाड़ी को हटाने की व्यवस्था की।
यह भी पढ़ें- अब लखनऊ में मालगाड़ी के वैगन बेपटरी होने से हड़कंप
लगभग तीन घंटे से कॉसिंग भी बंद रही जिसकी वजह से फाटक पर वाहनों का भीषण जाम लग गया। वहीं मालगाड़ी को पटरी पर लाने की व्यवस्था शुरू की गई।