आरयू ब्यूरो, लखनऊ। इटौंजा थाना क्षेत्र के पालकपुर में मंगलवार को तेज रफ्तार पिकअप के एक दुकार में घुस जाने के चलते उसमें सवार जीजा व साले की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रुपए से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। लखनऊ-सीतापुर हाईवे पर ये हादसा उस समय हुआ जब पिकअप में बकरा लादकर लोग सीतापुर लौट रहे थे। बकरीद के ठीक दूसरे दिन हुए इस हादसे से मृतक के परिजनों की खुशियां मातम में बदल गयीं हैं। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इटौंजा पुलिस के मुताबिक सीतापुर जनपद के थाना थानगांव स्थित बरा गांव निवासी मोहम्मद रजा अपने बेटे रेयाज (1fl8), दामाद अनवर (35) व अन्य के साथ बकरों को लेकर लखनऊ बेचने के लिए लखनऊ आए थे। बकरों के नहीं बिकने पर आज तड़के किराए की पिकअप पर बकरों को लादकर वापस घर लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें- दर्दनाक: इंदिरा नहर में गिरी बरातियों से भरी पिकअप,सात बच्चे डूबे, तीन की मौत, चार लापता
हादसे में घायल रजा के अनुसार रास्ते में ड्राइवर लापरवाही पूर्वक पिकअप चला रहा था, तभी पालकपुर के पास हाइवे किनारे बनी दुकान में चालक ने तेज रफ्तार पिकअप को घुसा दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दुकान के साथ ही पिकअप भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी, जबकि उसमें बैठे रेयाज व अनवर की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं रजा उसके एक अन्य रिश्तेदार हलीम व इसरार गंभीर रुप से घायल हो गए। तड़के हुए हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को देने के साथ ही घायलों को पिकअप से बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें- DCM की टक्कर के बाद भाग रही ट्रक मिठाई की दुकान में घुसी, चालक समेत तीन की दर्दनाक मौत, चार घायल
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को साढ़ामाऊ अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं घायल रजा की तहरीर ने पिकअप चालक की लापरवाही से हादसा होने की बात कहते हुए उसके खिलाफ इटौंजा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
कमाई की तलाश में आए थे मिली मौत
हादसे की सूचना पाकर रजा के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस से जानकारी मिलते ही लखनऊ पहुंचे मृतक व घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों का कहना था कि लखनऊ में बकरा बेचकर कुछ कमाई की आस उन लोगों को यहां खींच लायी थी, लेकिन किसी को नहीं पता था कि कमाई की जगह उन्हें यहां मौत मिलेगी। हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों के साथ ही सीतापुर के बरागांव के अधिकतर घरों में भी बकरीद की खुशियां मातम में बदल गयी। त्योहार के ठीक दूसरे दिन हुए इस हादसे से हर कोई गमगीन था।