आरयू वेब टीम।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछले दो दिनों में दिनदहाड़े लोकतंत्र की हत्या हुई है। चिदंबरम के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है।
सुरजेवाला ने आगे कहा कि चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है। इस दौरान पार्टी प्रवक्ता ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में देश ने लोकतंत्र का गला घुटते हुए देखा है। चिदंबरम के बहाने मोदी सरकार ने डूबता रुपया, जाती नौकरियां, बंद होते उद्योगों जैसे असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ये कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें- चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, अब याचिका पर शुक्रवार को होगी सुनवाई
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी पूरी तरह चिदंबरम के साथ खड़ी है और पार्टी के मुताबिक वह पूरी तरह निर्दोष हैं। उन्होंने कहा कि चिदंबरम के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। न तो एफआइआर में चिदंबरम का नाम है और न ही उन पर कोई आरोप है।
मीडिया से बात करते सुरजेवाला ने कहा कि जिन लोगों ने विदेशी निवेश की अनुमति दी, उन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई और कंपनी जिसमें विदेशी निवेश हुआ, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, यह मामला 12 साल पुराना है और इतने साल बाद चिदंबरम की गिरफ्तारी का क्या औचित्य है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले में मीडिया ट्रायल का ड्रामा बनाने के लिए चिदंबरम को बदनाम किया गया। साथ ही यह भी कहा कि एक महिला जो अपनी बेटी की हत्या के आरोप में जेल की सलाखों के पीछे है, उसके बयान के आधार पर 40 साल से देश की सेवा कर रहे कांग्रेस नेता चिदंबरम को गिरफ्तार किया जाना समझ से पूरी तरह परे है।
यह भी पढ़ें- बोले चिदंबरम जम्मू–कश्मीर में सरकार तोड़ रही है सभी लोकतांत्रिक नियम
कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि चिदंबरम का अपराध यह है कि वह देश के लोगों को आगाह करते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था खतरे में है। वह लोगों को यह बताते हैं कि देश में अर्थव्यवस्था की हालत खराब है और उद्योगपति आत्महत्या कर रहे हैं। सुरजेवाला ने यह भी कहा कि आवाज उठाने वालों को बीजेपी प्रताड़ित कर रही है और जो भी आवाज उठाएगा उसे कुचल दिया जाएगा।
मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा कि क्या सरकार चिदंबरम के सवालों से परेशान है। क्या सरकार ने डूबता रुपया, जाती नौकरियां, बंद होते उद्योगों के सवालों से बचने के लिए चिदंबरम को गिरफ्तार किया है। कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। देश की अर्थव्यवस्था डूबती जा रही है, जिसे छिपाने और कोई सवाल नहीं उठाया जाए इसलिए मोदी सरकार लोगों को ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का एक्शन ले रही है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ने सीबीआइ और ईडी को बदले की कार्रवाई करने वाले डिपार्टमेंट में बदला।
गौरतलब है कि बुधवार की रात को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जबरदस्त विरोध के बावजूद सीबीआइ ने चिदंबरम को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया।