आरयू ब्यूरो, लखनऊ। हमने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाया। तीन तलाक पर रोक के लिये कानून बनाय और कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करती रही, लेकिन जनता ने सत्ता बदली, हम व्यवस्था बदलेंगे। वर्ष 2024 तक लखनऊ के हर घर तक जलापूर्ति होगी। फरवरी में लखनऊ में डिफेंस एक्सपो लगेगा।
यह भी पढ़ें- तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे रक्षामंत्री, स्मृतिका पर शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि
उक्त बातें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को राजधानी पूर्व विधानसभा के सुगमऊ गांव में आयोजित जन समागम कार्यक्रम में कही। इस दौरान रक्षामंत्री के साथ नगर विकास मंत्री अशुतोष टंडन भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- धारा 370 समाप्त होने से आतंकवाद का होगा खात्मा और विकास के रास्ते पर बढ़ेगा कश्मीर: गृह मंत्री
बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के शनिवार और रविवार को होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिये हैं। बीजेपी महानगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला ने बताया कि राजनाथ सिंह दिल्ली लौट रहे हैं। राजनाथ सिंह 23 अगस्त से तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ में थे। शनिवार सुबह राजनाथ सिंह लखनऊ पूर्व विधानसभा के सुग्गामऊ गांव में जन समागम कार्यक्रम में शामिल हुए। शाम को उन्हें सीतापुर रोड स्थित बृज की रसोई में कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शिरकत करना था।
गौरतलब है कि राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे। जहां उन्होंने अपने दौरे के पहले दिन छावनी क्षेत्र में मध्य कमान के वार मेमोरियल पहुंचकर स्मृतिका पर उन्होंने शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसके बाद लेफ्टीनेंट जनरल अभय कृष्णा ने मध्य कमान द्वारा परिचालन और प्रशासनिक मुद्दों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।