आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पंडित दीन दयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पंडित दीन दयाल का सपना था कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ मिले, जिसे आज पीएम मोदी के नेतृत्व की केंद्र और प्रदेश सरकार ने साकार कर दिया है। उनके लिए यह सबसे बड़ी श्रृद्धांजलि है।
बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बातें स्टेशन रोड स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय पार्क एवं स्मृति वाटिका में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रृद्धांजलि देने के बाद कही। इस दौरान वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि समाज के प्रत्येक गरीब व्यक्ति को शासन की योजनाओं से आच्छादित किया जा सके यह कार्ययोजना पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रारंभ हुई।
यह भी पढ़ें- दुकान-होटल रजिस्ट्रेशन फीस हुई डबल, योगी सरकार की कैबिनेट ने कुल 20 फैसलों पर लगाई मुहर
चाहे वह गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना हो या फिर नारी गरिमा की रक्षा के लिए गरीबों के यहां शौचालय की व्यवस्था, गरीबों के घर में बिजली की व्यवस्था, अथवा उन्हें बेहतर स्वस्थ्य सुविधा दिलाने जाने की बात हो। विगत पांच वर्षों में यह जो कार्ययोजना बनी हर एक गरीब को उसका लाभ मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- बोले स्वतंत्र देव, मोदी-योगी सरकार दे रही उपेक्षित किसानों को उनका हक
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जाति-धर्म और महजब से हटकर सरकार काम कर रही है। नौजवानों को रोजगार और किसानों को लाभ देने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार ने अनेक योजनाएं शुरू की है। जिनका सभी को लाभ मिल रहा है। 60 साल पहले जो सपना पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने आजादी के बाद देखा था कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठा व्यक्ति खुशहाल हो उसे सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। आज उनका यह सपना पूरा होते पूरा देश देख रहा है।
इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, स्वाति सिंह, मेयर संयुक्ता भाटिया, भाजपा नगर अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं अन्य लोग मौजूद रहे।