आरयू वेब टीम। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद नजरबंद चल रहे फारूक अब्दुल्ला से रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने श्रीनगर में मुलाकात की। पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस नेताओं ने कहा कि सरकार पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ जो व्यवहार कर रही है वह लोकतांत्रिक नहीं है।
उन्होंने कहा कि हमनें पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात के बाद राज्य में होने वाले स्थानीय चुनाव में हिस्सा न लेने का फैसला किया है। बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को अपनी पार्टी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मिलने की अनुमति दी गई है। इन दोनों ही नेताओं को हिरासत में रखा गया है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के खिलाफ नेशनल कॉफ्रेंस ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रवक्ता मदन मंटू ने अपने बयान में कहा- “जम्मू-कश्मीर सरकार ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से मिलने की अनुमति दे दी है, जिन्हें हिरासत में रखा गया है।’
यह भी पढ़ें- J-K: पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला के घर में कार लेकर घुसे शख्स ने की तोड़फोड़, सुरक्षाबलों ने मारी गोली
गौरतलब है कि दोनों ही पूर्व मुख्यमंत्रियों फारुक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के एक दिन पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। राज्य के कई अन्य नेताओं को भी हिरासत में लिया गया था। जिनमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती और जम्मू कश्मीर पीपुल्स क्रांफ्रेंस के चेयरमेन सज्जाद लोन शामिल हैं।