अयोध्या प्रकरण पर बोलीं मायावती, सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आए उसका सभी को करना चाहिए सम्‍मान

मायावती

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। राम मंदिर पर चल रही सुनवाई को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि राम मंदिर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद फैसला जो भी आए, उसका सभी को सम्मान करना चाहिए। इसी से देश में सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण कायम होगा।

यह भी पढ़ें- मुस्लिम महिलाओं के मस्जिद में नमाज अदा करने की हिंदू महासभा की याचिका SC ने की खारिज, कहा ये आपके मतलब का नहीं

पूर्व मुख्‍यमंत्री ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि ”माननीय सुप्रीम कोर्ट की विशेष पीठ का बाबरी मस्जिद/रामजन्म भूमि प्रकरण पर दिन-प्रतिदिन की सुनवाई के बाद जो भी फैसला आए उसका सभी को अवश्य ही सम्मान करना चाहिए और देश में हर जगह सांप्रदायिक सौहार्द का वातावरण कायम रखना चाहिए। यही व्यापक जनहित व देशहित में सर्वोत्तम होगा।”

यह भी पढ़ें- अयोध्या विवाद: SC ने ठुकराई सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील की अपील, हफ्ते में पांच दिन ही करेंगे सुनवाई

मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के मुद्दे पर 17 अक्‍टूबर तक सुनवाई खत्म करने का निर्देश दिया है और ऐसी संभावना जताई जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के जजों को इस मुद्दे पर सुनवाई के बाद फैसला लिखने के लिए लगभग एक महीने का समय लगेगा, यानि अगले महीने राम मंदिर के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है। हालांकि इसपर अंतिम फैसला भी सुप्रीम कोर्ट को ही करना है।

यह भी पढ़ें- अयोध्‍या मामला: CJI ने फिर कहा, सभी पक्ष 18 अक्टूबर तक अपनी दलील करें पूरी