आरयू वेब टीम। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2019 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सिविल सर्विसेज की परीक्षा का नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। यूपीपीएससी परीक्षा के माध्यम से इस बार एसडीएम, डिप्टी एसपी समेत अन्य करीब तीन सौ पदों पर चयन किया जाएगा। सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) के दो और रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (आरएफओ) के 53 पदों पर भर्ती होगी।
यह भी पढ़ें- अक्टूबर में होगी UPTET 2019 की परीक्षा, अगले साल शिक्षक भर्ती
वहीं, विशेष चयन के अंतर्गत पदों की संख्या नौ है। यूपी पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फीस जमा करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर है, आवेदन फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तारीख 13 नवंबर निर्धारित की गई है। मुख्य परीक्षा से अरबी, फारसी, सोशल वर्क, डिफेंस और कृषि अभियांत्रिकी को हटा दिया है।पहले मुख्य परीक्षा में 33 विषय होते थे जो अब घटकर 28 रह जाएंगे।
यूपी सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी न्यूनतम उम्र एक जुलाई 2019 को 21 और अधिकतम 40 वर्ष है।
यह भी पढ़ें- UPPSC परीक्षा धांधली पर बोले योगी, युवाओं के भविष्य के साथ खेलने वालों को भेजा जाएगा जेल, पिछली अखिलेश सरकार पर भी साधा निशाना
उल्लेखनीय है कि यूपी सिविल सर्विसेज परीक्षा तीन चरणों में होती है। पहले चरण में प्रीलिम्स परीक्षा होगी, जबकि दूसरे चरण में मेन परीक्षा और तीसरे चरण में इंटरव्यू होगा। साथ ही पहले मेन परीक्षा के लिए खाली पदों की संख्या के 18 गुना उम्मीदवारों को पास किया जाता था, लेकिन अब सिर्फ 13 गुना उम्मीदवारों को ही परीक्षा में पास किया जाएगा। इस परीक्षा में पहली बार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को दस प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।