यूपी: HDFC बैंक से बदमाशों ने फिल्‍मी स्‍टाइल में लूट लिए 13 लाख, CCTV में कैद हुई वारदात

फरेंदा
जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस।

आरयू वेब टीम। कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर एक ओर विरोधी दल योगी सरकार पर हमला बोल रहें हैं, वहीं दूसरी ओर गुरुवार को महाराजगंज में हुई एक दुस्‍साहिसक वारदात ने पुलिस अधिकारियों के होश उड़ा दिए। फरेंदा कस्‍बे में स्थित एचडीएफसी बैंक की एक ब्रांच में धावा बोलकर असलहे से लैस बदमाशों ने 13 लाख रुपए लूट लिए। फिल्‍मी स्‍टाइल में दिनदहाड़े हुई इस वारदात की जानकारी लगते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।

कुछ ही देर में एसपी समेत पुलिस के तमाम अधिकारियों ने मौके पर छानबीन करने के साथ ही लोगों से पूछताछ की। पुलिस को चुनौती देने वाली घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पुलिस फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कराने में जुटी है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: घर पहुंचे प्रेमी ने बहस के बाद युवती की कर दी गोली मारकर हत्‍या, फिर खुद भी दे दी फिल्‍मी स्‍टाइल में जान

बताया जा रहा है कि आज दोपहर एचडीएफसी बैंक में कर्मचारी काम  कर रहे थे, जबकि खाता धारक भी बैंक में मौजूद थे। तभी एकाएक घुसे चार बदमाशों ने असलहे के दम पर बैंक कर्मियों व खाताधारकों को अपने निशाने पर ले लिया।

लोग कुछ संभल पाते इससे पहले ही हौसलाबुलंद बदमाश कैश काउंटर से 13 लाख रुपए समेटकर भाग निकले। जाते समय उन्‍होंने हवाई फॉयरिंग कर दहशत फैला दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन करने के साथ ही अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: रेलवे स्‍टेशन के पास व्‍यापारी की गोली मारकर हत्‍या व दूसरे को असलहे से घायल कर लाखों की लूट

पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने मीडिया को बताया कि  कर्मचारियों से बातचीत कर सीसीटीवी फुटेज का खंगाला गया। लूट में चार बदमाश शामिल थे। जिसमें से दो ने हेलमेट लगाए थे, जबकि दो अन्‍य ने चेहरा ढका था।