आरयू संवाददाता, पीजीआइ। पुलिस और एसटीएफ की लाख कोशिशों के बाद भी विभिन्न परीक्षाओं में सॉल्वर गैंग अपने सॉल्वरों को बैठाने से बाज नहीं आ रहें हैं। मंगलवार को पीजीआइ इलाके के परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी की जगह एसएससी का पेपर देने आए सॉल्वर को कक्ष निरीक्षकों ने धर दबोचा। पकड़े गए सॉल्वर की निशानदेही पर असली परीक्षार्थी के अलावा गैंग के दो अन्य सदस्य भी पकड़े गए हैं। पीजीआइ पुलिस फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि आज दोपहर पीजीआइ क्षेत्र की वृन्दावन कॉलोनी सेक्टर नौ स्थित एनकेएम पब्लिक इंटर कालेज में एसएससी की दूसरी पाली की परीक्षा थी। टीसीएस द्वारा आयोजित इस परीक्षा में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के जैनपुर (देवरिया) निवासी पंकज कुमार की जगह बिहार के चंपारण थाना पिपरा इलाके के मधुवन गांव निवासी संदीप कुमार सॉल्वर के तौर पर पहुंचा था।
यह भी पढ़ें- सहायक शिक्षक भर्ती: सरगना सिपाही व युवती समेत सॉल्वर गैंग के सात सदस्य व दो अभ्यर्थियों को STF ने दबोचा, जानें पूरा मामला
संदेह होने पर परीक्षकों ने संदीप का चेहरा बॉयोमेट्रिक से मिलान किया तो भेद खुल गया। हालांकि उसके बाद भी सॉल्वर कक्ष निरीक्षकों को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन मूल प्रवेश पत्र और सॉल्वर द्वारा लाए गए फर्जी प्रवेश पत्र की फोटो में भिन्नता मिलने पर संदीप ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
कॉलेज प्रबंधन ने संदीप की तलाशी ली तो उसके पास से फर्जी प्रवेश पत्र के अलावा, एक मोबाइल फोन व 15 हजार रुपए नकद मिला। संदीप की मानें तो बरामद कैश व मोबाइल उसे सॉल्वर गैंग चलाने वालों ने दिए थे, परीक्षा के बाद पांच हजार रुपए उसे और मिलने वाले थे।
वहीं पूछताछ के बाद संदीप की निशानदेही पर परीक्षा केंद्र के पास मौजूद असली परीक्षार्थी पंकज कुमार को भी कक्ष निरीक्षकों ने पकड़ लिया। कॉलेज प्रबंधन ने कैश, मोबाइल व प्रवेश पत्र व अन्य कागजात के साथ दोनों को पीजीआइ पुलिस के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें- सहायक शिक्षक भर्ती: शिक्षामित्र व उसकी जगह परीक्षा दे रहे सॉल्वर सहित चार गिरफ्तार, एक लाख रुपए दिए थे एडवांस
पीजीआइ पुलिस ने संदीप से कड़ाई से पूछताछ के बाद सॉल्वर गैंग चलाने वाले दो अन्य लोगों को उसकी निशानदेही पर चारबाग स्थित एक होटल से धर दबोचा। पकड़े गए दो अन्य आरोपितों की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के भीखनपुर निवासी मुकेश कुमार और नालंदा जनपद के खुदागंज निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है। पंकज ने परीक्षा दिलवाने के एवज में मुकेश और विकास से ही सौदा करते हुए एडवांस में रकम दी थी।
यह भी पढ़ें- SSC की तैयारी कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस छान रही मोबाइल
इंस्पेक्टर पीजीआइ ने बताया संदीप की निशानदेही पर चारबाग स्थित एक होटल से मुकेश और विकास को गिरफ्तार किया गया है। कॉलेज प्रबंधन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए चारों आरोपितों से पुलिस विभिन्न बिन्दुओं पर पूछताछ कर रही है।