आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। पारा इलाके की शुक्ला विहार कॉलोनी में आज दोपहर 20 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्रा राजधानी में अपनी बहन के साथ रहकर एसएससी की तैयारी कर रही थी। आसपास के लोगों से घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि घटना से कुछ देर पहले उसने मोबाइल पर जिन लोगों से बात की थी उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस छात्रा की कॉल डिटेल और मैसेज की भी जांच कर रही है। आशंका है कि छात्रा ने किसी दोस्त की बात पर नाराज होकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली होगी।
यह भी पढ़ें- युवक ने लिखा पापा-मम्मी मुझे माफ कर देना, मैं उसके बिना नहीं जी सकता और दे दी जान
पारा थानाध्यक्ष परशुराम त्रिपाठी ने बताया कि जनपद हरदोई के कासीपुर निवासी केशव पटेल की बेटी परसू अपनी छोटी बहन पूजा के साथ शुक्ला विहार कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहती थी। नेट की तैयारी करने के चलते आज सुबह पूजा हजरतगंज स्थित अपनी कोचिंग गई थी। दोपहर में पड़ोस में रहने वाली रीता नामक महिला ने किसी काम से परसू के कमरे का दरवाजा खटकाया, लेकिन काफी देर बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर किसी अनहोनी की आशंका पर उसने कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- मरने से पहले मंजीत ने मां से कहा था कालू को सजा होनी चाहिए, मिला सुसाइड नोट
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर पंखे के हुक से दुप्पटे के सहारे परसू की लाश लटक रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने साथ ही कमरे की तलाशी ली, लेकिन उसे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। हालांकि परसू ने पूर्वान्ह करीब 11 बजे अपने एक दोस्त से बात की थी। समझा जा रहा है कि उसी से बात करने के बाद परसू ने आत्महत्या कर ली।