आरयू वेब टीम। हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की मतगणना जारी है। रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर चल रही है। शुरुआती रुझानों में बहुमत के आंकड़े को पार करने के बाद बीजेपी अब बहुमत से पिछड़ती नजर आ रही है। इसी बीच कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फोन पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा से बातचीत की।
समाचार एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भूपिंदर हुड्डा से बात करने के दौरान सोनिया गांधी ने राजनैतिक हालात के बारे में जानकारी ली। वहीं मतगणना के दौरान भूपिंदर सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
दूसरी ओर भाजपा की हरियाणा में डोलती हुई सीएम की कुर्सी को देखते हुए बीजेपी आलाकमान ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली तलब किया है। समझा जा रहा है कि बीजेपी और कांग्रेस ने जोड़तोड़ कर हरियाणा में सरकार बनाने के लिए मतदान से पहले ही तैयारियां तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो, किसानों को बिजली फ्री तो महिलाओं को हर महीने मिलेंगे चूल्हा खर्च के दो हजार
इन सबके बीच मात्र 11 महिने पहले जेजेपी बनाने वाले दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस 40 सीटों का आंकड़ा नहीं पार कर पाएगी। वहीं हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा की तस्वीर बनने के आसार के बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राज्य की जनता ने भाजपा को नकार दिया है और सत्तारूढ़ पार्टी की नैतिक हार हुई है। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि हरियाणा में कांग्रेस अगली सरकार का गठन करेगी। शैलजा ने ट्वीट कर कहा, ‘हरियाणा के जनादेश से स्पष्ट है कि जनमत भाजपा को नकार चुका है। यह भाजपा की चुनावी हार के साथ ही नैतिक पराजय भी है। कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।’
बताते चलें कि 90 विधानसभा सीट वाली हरियाणा में सरकार बनाने के 46 सीटों की आवश्यकता है। पिछली बार 47 सीटों के साथ भाजपा ने सरकार बनाई थी, लेकिन इस बार भाजपा के 40 आंकड़ा पार करने की उम्मीद नहीं लग रही है।
यह भी पढ़ें- BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, म्हारे सपनों का हरियाणा में गरीब, किसान और युवा पर फोकस
वहीं दोपहर तक आए रुझानों के अनुसार 2014 के विधानसभा चुनाव में 15 सीटों में सिमटने वाली कांग्रेस इस बार 30 के आसपास सीटें जीत जाएगी। इस पूरे चुनाव में में जेजेपी ने सबसे कमाल का प्रदर्शन किया है। पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने वाली इस पार्टी के 11 विधायक जीतते नजर आ रहें हैं। ऐसे में इस बात की प्रबल संभावना है कि जेजेपी दोनों पार्टियों में से जिसके साथ खड़ी होगी हरियाणा में उसी की सरकार बनेगी।