आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अयोध्या भूमि विवाद पर शनिवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बधाई दी है। इस ऐतिहासिक फैसले पर सीएम योगी ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि देश की एकता और सद्भाव बनाए रखने में सभी सहयोग करें। उत्तर प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सद्भाव का वातावरण बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें- अयोध्या मामले पर SC के फैसले पर मोहन भागवत ने कहा इसे जय-पराजय की नजर से न देखें
कोई हारा नहीं है, बल्कि जीता है हिंदुस्तान: डिप्टी सीएम
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले पर कहा है कि इससे देश की राष्ट्रीय एकता अखंडता और आपसी सौहार्द को और बल मिला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस फैसले से कोई हारा नहीं है, बल्कि हिंदुस्तान जीता है। साथ ही यह भी कहा कि “श्रीराम जन्म भूमि पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का मैं स्वागत करता हूं। इस फैसले का सभी वर्गों, दलों ने स्वागत किया है, जिससे न्यायिक प्रणाली में सामान्य जन के विश्वास को और मजबूती मिलती है।”
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का फैसला, विवादित भूमि पर बनेगा मंदिर, मुस्लिम पक्ष को मस्जिद के लिए अयोध्या में ही मिलेगी जमीन
बता दें कि शनिवार को दिए अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में विवादित जमीन रामलला विराजमान को देने का आदेश दिया है। वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड को भी पांच एकड़ जमीन अयोध्या में कहीं भी देने को कहा है।