आरयू इंटरनेशनल डेस्क। न्यूजीलैंड के ज्वालामुखी के लिहाज से संवदेनशील द्वीप व्हाइट आइलैंड पर सोमवार को अचानक ज्वालामुखी फट गया। इस विस्फोट से उन पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर आशंका जताई जा रही है, जिन्हें कुछ ही देर पहले उस जगह से गुजरते हुए देखा गया था।
देश की राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी ने कहा, ‘व्हाइट आइलैंड में मध्यम दर्जे का ज्वालामुखी विस्फोट हुआ और यह आसपास के क्षेत्र के लिए हानिकारक है’। वहीं न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा है कि व्हाइट आइलैंड के बाद करीब सौ टूरिस्ट फंसे हैं। उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग घायल हो गए हैं जिन्हें लाया जा रहा है।’
यह भी पढ़ें- ज्वालामुखी फटने से इंडोनेशिया में आई सुनामी, 168 की मौत, सैकड़ों घायल, देखें वीडियो
ज्वालामुखी स्थल से सीधा प्रसारण कर रहे कैमरों में दिखाया गया कि स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजकर दस मिनट पर ज्वालामुखी स्थल पर छह से अधिक लोग चल रहे हैं और इसके कुछ मिनट बाद ज्वालामुखी विस्फोट के बाद तस्वीरें काली हो गई।
बता दें कि व्हाइट आइलैंड तौरूंगा शहर के उत्तर में हैं। ये मैनलैंड से करीब 50 किलोमीटर दूर है। वैज्ञानिकों ने पहले ही वॉर्निंग दी थी कि यहां ज्वालामुखी फटने की काफी आशंका है। ऐसे में सवाल उठाए जा रहा है कि आखिर क्यों टूरिस्ट को वहां जाने दिया गया।