आरयू वेब टीम। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर में हो रहे प्रदर्शन को लेकर दिल्ली-गुड़गांव बॉर्डर और दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार की सुबह से जबरदस्त ट्रैफिक जाम है। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के कारण सड़कों पर दिल्ली पुलिस के बैरिकेड लगा रखा है और कई जगहों पर रूट डायवर्जन भी किया है। साथ ही दिल्ली के लाल किला इलाके के पास प्रशासन ने सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने CAA पर केंद्र को जारी किया नोटिस, कोर्ट ने कहा देखना होगा क्या दिया जा सकता है Act पर स्टे
वहीं जामिया, शाहीन बाग, मुनिरका, जसोला विहार, लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, विश्वविद्यालय के मेट्रो स्टेशन भी बंद कर दिए गए हैं। पुलिस ने पहले घोषणा की थी कि वह जनहित में विरोध मार्च नहीं करने देगी। उन्होंने पहले एक ट्वीट के जरिए घोषणा कर दी थी कि मंडी हाउस से लेकर जंतर-मंतर तक कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा नागरिकता कानून और एनआरसी पर आज दोपहर 12 बजे होने वाले विरोध मार्च के लिए अनुमति नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें- #CABProtest: जामिया इलाके में हिंसक हुआ प्रदर्शन, बसों में लगाई आग, कैंपस में घुसी पुलिस, लगे संगीन आरोप
बताते चले कि नागरिकता कानून को लेकर देशभर में विरोध जारी है। गुरुवार को कई बड़े शहरों में इस कानून के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है, हालांकि इससे पहले बुधवार शाम को प्रशासन ने तीन शहरों दिल्ली, लखनऊ और बेंगलुरू में प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी थी। वहीं मुंबई, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, नागपुर, भुवनेश्वर, कोलकाता और भोपाल में प्रदर्शनों पर कोई रोक नहीं लगाई गई है। पटना में भी विरोध हो रहा है। इस दौरान राजेंद्र नगर और दरभंगा में कम्युनिस्ट संगठनों ने रेल रोक दी है।