आरयू इंटरनेशनल डेस्क। ईरान की राजधानी तेहरान स्थित इमाम खुमैनी हवाई अड्डे के नजदीक एक यात्री विमान क्रैश हो गया। यह विमान यूक्रेन का था और इसमें 167 यात्री और नौ क्रू मेंबर सवार थे। इस दौरान सभी के मारे जाने की खबर है। घटना को लेकर ईरानी मीडिया ने बताया कि तकनीकी कारणों से विमान क्रैश हुआ है।
यह भी पढ़ें- लगातार दूसरे दिन अमेरिका का इराक में हवाई हमला, छह की मौत
ईरानी मीडिया ने बताया कि विमान उड़ान भरने के साथ ही तुरंत क्रैश हो गया। घटना के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में विमान में सवार सभी यात्रियों व अन्य की मौत हो गई है।
घटना के समय फ्लाइट करीब 7900 फीट की ऊंचाई पर उड़ रह था। स्थानीय समयानुसार सुबह 5:15 पर विमान को उड़ान भरनी थी, हालांकि, इसे 6:12 पर रवाना किया गया था। उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ही फ्लाइट की ओर से एटीस को डाटा मिलना बंद हो गया।
यह भी पढ़ें- अमेरिका के साउथ डकोटा में प्लेन क्रैश, दो मासूमों समेत नौ की मौत
नागरिक उड्डयन के प्रवक्ता रजा जफर जादेह ने स्थानीय मीडिया को बताया कि तेहरान के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में जांच दल मौजूद है। वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24’ के अनुसार यूक्रेन अंतरराष्ट्रीय एयर लाइन की यूक्रेन 737-800 ने बुधवार सुबह उड़ान भरी थी और उसके तुरंत बाद क्रैश होने की सूचना आई। यह विमान दो इंजन से लैश था। दुनियाभर की सैकड़ों एयरलाइंस इस मॉडल के विमान का इस्तेमाल करती है।
#UPDATE State news agency IRNA says 167 passengers and nine crew boarded the Boeing 737, with Ukrainian President Volodymyr Zelensky saying "According to preliminary data, all passengers and crew members are dead" https://t.co/Xr02jCrgrJ pic.twitter.com/TQ0l7q4UZX
— AFP News Agency (@AFP) January 8, 2020