आरयू वेब टीम। बिहार की राजधानी पटना के जेडी महिला कॉलेज ने छात्राओं के लिए निर्देश जारी किया है। इस निर्देश के जरिए कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया है, जिसके मुताबिक अब छात्राएं कैंपस में बुर्का पहनकर नहीं आ सकती हैं अगर वह ऐसा करती हैं तो उन्हें 250 रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा, लेकिन विरोध होने पर नोटिस से बुर्का शब्द हटा दिया गया है, हालांकि अब भी ड्रेस कोड लागू रहेगा और उल्लंघन करने पर जुर्माना देना होगा।
वहीं जेडी वीमेंस कॉलेज प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि किसी को दुख पहुंचाना मकसद नहीं था, सिर्फ कॉलेज में अनुशासन के लिए ऐसा किया गया था। प्रबंधन ने कहा कि छात्राओं की नाराजगी और आंदोलन करने की खबर के बीच नोटिस से बुर्का शब्द हटा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुस्लिम छात्राओं ने बुर्का नहीं पहनने देने को लेकर जारी किए गए नोटिस पर आपत्ति जताई थी। जेडी वीमेंस कॉलेज प्रबंधन ने वापस नया नोटिस जारी किया, जिसमें बुर्का शब्द हटा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- अब काशी की मिट्टी चूमकर पैदा होगी महिला पहलवानों की फौज
गौरतलब है कि पटना में ड्रेस कोड लगभग हर कॉलेज में है, लेकिन संभवत: पटना शहर का ये पहला महिला कॉलेज था जहां बुर्के को बैन करने का नोटिस जारी किया गया था। कॉलेज में चिपकाया गया ये नोटिस पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर काफी सर्कुलेट हो रहा था, जिसके बाद इसपर कई आपत्तियां आईं तो कॉलेज प्रबंधन ने विवादों से किनारा करते हुए नोटिस से बुर्का शब्द हटा दिया, हालांकि अब भी यह स्पष्ट लिखा गया है कि शनिवार को छोड़कर सभी दिन छात्राओं को निर्धारित ड्रेस कोड में ही कॉलेज आना है।