अंतिम दिन डिफेंस एक्‍सपो में उमड़ा जनसैलाब, आप भी देखें शानदार तस्‍वीरें

डिफेंस एक्सपो की तस्वीरें

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। डिफेंस एक्सपो के आखिरी दिन व छुट्टी का दिन रविवार होने के चलते आज वृंदावन में बड़ा जन सैलाब उमड़ पड़ा। लंबी लाइनें लगाने व भीड़ के बीच अव्यवस्थाएं भी रहीं, लेकिन इन पर जनता का जोश भारी पड़ गया।

वृंदावन में सेना के जवानों के एक से करतब देख लोगों ने दांतों तले ऊंगलियां दबा ली। वहीं तेजस ने लोगों में रोमांच भरा। दर्शकों के सामने से जब तेजस गुजरा तो उनकी थकान मिट गई और तेजस की कलाबाजियां देखकर रोंगटे खड़े हो गए। वहीं पैरा कमांडो व सेना के पराक्रम को देखकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।

डिफेंस एक्सपो की तस्वीरें

शनिवार के बाद आज अंतिम दिन भी डिफेंस एक्‍सपो में इंट्री फ्री रही। इस वजहें से भी लोगों की खासी भीड़ वृंदावन में जुटी रही। आज एयरफोर्स व आर्मी की ओर से प्रदर्शन किया जाना था। लिहाजा दर्शकों का हुजूम सुबह से ही उमड़ने लगा। दोपहर तक स्थिति यह थी कि दर्शक दीर्घा पूरी तरह से भर चुकी थी। इसके बाद भी दर्शक एक्सपो परिसर से ही शो का लुत्फ लेने के लिए डटे रहे।

अत्‍याधिक भीड़ व थकान से दर्शकों को कुछ परेशानी हुई पर, जैसे ही लड़ाकू जहाज तेजस की गड़गड़ाहट आसमान में गूंजी तो उनका रोमांच बढ़ गया। टैंकों की गड़गड़ाहट से भी लोगों में रोमांच भर गया।

यह भी पढ़ें- डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन कर बोले मोदी, डिफेंस सेक्‍टर के सबसे बड़े हब के रूप में विकसित होने वाला है यूपी

डिफेंस एक्सपो की तस्वीरें

वहीं सेना के जवानों ने आसमान में पैराशूट से तिरंगा बनाया तो हर किसी को गौरव का अनुभव होने लगा और लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाएं।

यह भी पढ़ें- #DefenceExpo2020: लखनऊ पहुंचें रक्षा मंत्री ने कहा, देश को सुदृढ़, सशक्‍त व समृद्धशाली बनाना डिफेंस एक्‍सपो का उद्देश्‍य

इसी क्रम में सेना की ओर से युद्घस्थल के माहौल का प्रदर्शन किया गया। जिसमें सेना ने अपने शौर्य व पराक्रम का प्रदर्शन किया।

डिफेंस एक्सपो की तस्वीरें

यह भी पढ़ें- BJP की नसीहत, UP को भ्रष्‍टाचार का गढ़ बनाने वाले अखिलेश-मायावती लें डिफेंस एक्सपो से सुशासन की सीख