BJP की नसीहत, UP को भ्रष्‍टाचार का गढ़ बनाने वाले अखिलेश-मायावती लें डिफेंस एक्सपो से सुशासन की सीख

सुशासन

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। डिफेंस एक्‍सपो को लेकर भाजपा ने शनिवार को यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव व मायावती को नसीहत दी है। बीजेपी ने आज डिफेंस एक्‍सपो का जिक्र करते हुए कहा कि डिफेंस एक्‍सपो के सुशासन से यूपी का भ्रष्‍टाचार व अराजकता का गढ़ बनाने वाले अखिलेश यादव व मायावती को नसीहत लेनी चाहिए।

इस संबंध में आज बीजेपी के प्रदेश मुख्‍यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता डॉ. चन्‍द्रमोहन ने कहा कि लखनऊ में अभूतपूर्व सफलता के साथ ‘डिफेंस एक्सपो’ के आयोजन ने यूपी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार के सुशासन पर मुहर लगाई है।

यह भी पढ़ें- #DefenceExpo2020: लखनऊ पहुंचें रक्षा मंत्री ने कहा, देश को सुदृढ़, सशक्‍त व समृद्धशाली बनाना डिफेंस एक्‍सपो का उद्देश्‍य

चन्द्रमोहन ने आगे कहा कि सपा व बसपा की पिछली सरकारों में भ्रष्टाचार और अराजकता का दंश झेल रहे उत्तर प्रदेश को भाजपा सरकार में आयोजित देश में अबतक की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी डिफेंस एक्सपो ने सुशासन की नई पहचान दी है।

हमला जारी रखते हुए प्रदेश प्रवक्‍ता ने कहा, वाराणसी में प्रवासी भारतीय दिवस और प्रयागराज में कुंभ का आयोजन कर भाजपा सरकार ने अपने सुशासन की जो झलक विश्‍व पटल पर दिखाई थी, डिफेंस एक्सपो ने उसे चरम पर पहुंचाया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती को डिफेंस एक्सपो से सुशासन की सीख लेनी चाहिए। इन दोनों नेताओं ने यूपी को भ्रष्टाचार और अराजकता का गढ़ बना दिया था। सपा सरकार में जनता की गाढ़ी कमाई से तैयार किए गए लखनऊ में गोमती रिवर फ्रंट समेत सभी प्रोजेक्ट में जिस तरह से भ्रष्टाचार किया गया उसकी मिसाल दूसरी नहीं मिलती। उसी तरह बसपा सरकार में दलित महापुरुषों के स्मारक बनाने के नाम पर भ्रष्टाचार को चरम पर पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें- डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन कर बोले मोदी, डिफेंस सेक्‍टर के सबसे बड़े हब के रूप में विकसित होने वाला है यूपी