आरयू वेब टीम। सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र स्थित बटन की फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग गई। आग की चपेट में आने से आठ मजदूर झुलस गए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही। गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों को दिल्ली के जीबी पंत हॉस्पिटल रेफर किया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने राहत व बचाव कार्य कर आग पर काबू पाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आग कुंडली के फेज-चार के सेक्टर 54 स्थित फैक्ट्री में सुबह छह बजे के करीब लगी। आग लगने का पता क्विक रिस्पांस टीम को उस समय लगा जब वह दौरा कर रही थी तो टीम ने फैक्ट्री से धुआं उठता देखा। इसके बाद आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए। वहीं दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य किया।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के रिहायशी इलाके में धड़ल्ले से चल रही प्लाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन झुलसे
बताया जा रहा है कि हादसे के समय फैक्ट्री में 12-13 मजदूर मौजूद थे। इस दौरान क्विक रिस्पांस टीम के गुरदीप ने जान पर खेलकर एक मजदूर की जान बचाई और उसे छत के रास्ते बाहर निकाला। प्राथमिक जानकारी के आधार पर आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- सीतापुर: फैक्ट्री में गैस रिसाव के कारण दम घुटने से तीन मासूमों समेत सात की मौत
वहीं भीषण आग को देख लोगों मे अफरा-तफरी मच गई, जबकि आग से उठने वाले धुंऐ से आसपास के लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जिसके बाद राहत बचाव टीम ने फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों को हटाया।