आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चर्चित आइपीएस अफसर व लखनऊ ट्रैफिक की डीसीपी चारू निगम सोमवार को एक बार फिर चर्चा में आ गयीं हैं। इस बार उन्होंने अपने ही स्टेनो राजेंद्र शर्मा को ऐसा डांटा कि उनकी हालत बिगड़ गयी। स्टेनो को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस कमिश्नर लखनऊ सुजीत कुमार पांडेय ने मामले की जांच शुरू करा दी है। पुलिस आयुक्त ने बताया ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा को मामले की जांच सौंपी गई है। 48 घंटे में जांच रिपोर्ट आएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने चारू निगम को कैंप कार्यालय बुलाकर भी मामले के बारे में जानकारी हासिल की।
वहीं मामले की जांच कर रहे जेसीपी नवीन अरोड़ा ने बताया कि अब तक की पड़ताल में सामने आया है कि स्टेनो के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर चारू निगम ने उन्हें बुलाया था। इस बाबत स्टेनो से डीसीपी ने पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्होंने तबीयत बिगडऩे की बात बताई। मामले की प्राथमिकता के आधार पर जांच की जा रही है। दोनों पक्षों के तथ्यों को जानने के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
यह भी पढ़ें- IPS चारू निगम ने दिया विधायक को जवाब, कहा आंसूओं को मेरी कमजोरी न समझना
उल्लेखनीय है कि चारू निगम कुछ समय पहले ही स्मार्ट सिटी के ऑफिस में कब्जे को लेकर चर्चा में आई थीं। डीसीपी ट्रैफिक पर नगर आयुक्त से अभद्रता का आरोप लगा था। पुलिस आयुक्त के हस्तक्षेप के बाद यह मामला शांत हुआ था।