आरयू ब्यूरो, नोएडा। कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते सड़कों पर कोई भी वाहन नहीं चल रहा है, इसके बावजूद रोज कमाने वाले व कंपनियों केे कर्मचारी पैदल ही अपने घरों की ओर चल दिए हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा से हो रहे पलायन को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या पहुंची नौ सौ के पार, 19 की मौत, दो सौ से ज्यादा नए मामले आए सामने
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने किराए के मकान में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत हेते हुए आदेश दिया है कि कोई भी मकान मालिक एक महीने तक किराये की मांग न करे। डीएम ने अपने आदेश में ये भी कहा कि कोई भी कर्मचारी या फिर मजदूर, जो किसी कंपनी या कार्यालय में काम करते हैं। उनसे किसी भी सूरत में एक महीने का किराया नहीं मांगा जाए। अगर कोई ऐसा करता है, तो उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- UP में COVID-19 संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़कर हुई 65, वाराणसी समेत तीन जिलों से सामने आए 14 नए मामले
साथ ही डीएम बीएन सिंह ने अपने आदेश में कहा कि गरीबों और मजदूरों से एक महीने का किराया वसूला गया, तो ऐसे मकान मालिकों पर जुर्माना लगाया जाएगा या फिर उन्हें एक साल कैद की सजा दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पलायन करने वाले मजदूरों के लिए योगी सरकार ने उपलब्ध कराईं 1000 बसें
बताते चलें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के साइकिल को तोड़ने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है। ऐसे में मजदूर वर्ग और गरीबों के सामने रोजी-रोटी की समस्या आ गई है। काम बंद होने की वजह से जेब में पैसे नहीं बचे हैं और राशन भी नहीं है। कंपनी बंद हैं। पहली तारीख से किरान मालिक किराया भी मांगने लगेंगे, इसको लेकर गरीब व मजदूर और भी ज्यादा परेशान थे। हालांकि, अब डीएम ने गरीबों-मजदूरों से किराया न वसूलने का आदेश जारी किया है।