आरयू संवाददाता, बरेली। कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए देशभर में हुए लॉकडाउन के बीच यूपी समेत देशभर में मजदूरों व कर्मचारियों का मजदूरों का पलायन जारी है। इस बीच प्रशासन के अमानवीय चेहरे का ताजा मामला यूपी के बरेली से सामने आया है। यहां कर्मचारियों ने दूसरी जगहों से आए बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को सैनिटाइज करने का अनोखा तरीका ईजाद किया है। सभी को जमीन पर बैठाकर उनपर डिसइंफेक्ट दवाई का छिड़काव किया जा रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश प्रशासन का अमानवीय चेहरा बरेली जिले में देखने को मिला, जहां दिल्ली, हरियाणा, नोएडा से आए सैकड़ों मजदूरों, महिलाओं और छोटे बच्चों को जमीन पर बैठाकर उनके ऊपर डिसइंफेक्ट दवाई का छिड़काव किया गया, जिसके बाद बहुत सारे बच्चों ने अपनी आंखों में जलन की शिकायत की। इनके ऊपर डिसइंफेक्ट का छिड़काव कर इन्हें अपने घर भेज दिया गया। आंखों में जलन की शिकायत के बावजूद किसी का उपचार नहीं कराया गया।
यह भी पढ़ें- मजदूरों के पलायन व पुलिस की कार्रवाई पर प्रियंका ने उठाए सवाल, कहा शर्म आनी चाहिए कि हमने इन्हें इस हाल में दिया है छोड़
इस घटना के सामने आने के बाद जहां विपक्ष ने योगी सरकार पर हमला बोला है। वहीं इस अमानवीय घटना पर बरेली के जिलाधिकारी ने भी प्रतिक्रिया दी है। सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि, ‘इस वीडियो की पड़ताल की गई, प्रभावित लोगों का सीएमओ के निर्देशन में उपचार किया जा रहा है। बरेली नगर निगम एवं फायर ब्रिगेड की टीम को बसों को सैनेटाइज करने के निर्देश थे, पर अति सक्रियता के चलते उन्होंने ऐसा कर दिया। सबंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।’
इस वीडियो की पड़ताल की गई, प्रभावित लोगों का सीएमओ के निर्देशन में उपचार किया जा रहा है। बरेली नगर निगम एवं फायर ब्रिगेड की टीम को बसों को सैनेटाइज़ करने के निर्देश थे, पर अति सक्रियता के चलते उन्होंने ऐसा कर दिया। सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। https://t.co/y8TmuCNyu5
— DM Bareilly (@dmbareilly) March 30, 2020