आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए कोविड केयर फंड की स्थापना की गई है। शुक्रवार को इस फंड में पहला योगदान प्रदेश के बेसिक शिक्षकों और शिक्षाधिकारियों ने दिया। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने प्रदेश भर के बेसिक स्कूलों के शिक्षकों और शिक्षा अधिकारियों की तरफ से राहत कोष में 76 करोड़ 14 लाख 55 हजार पांच सौ 37 रूपए का योगदान दिया।
वहीं 76,14,55,537 राहत कोष राशी का चेक लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर के शिक्षकों, शिक्षिकाओं व शिक्षा अधिकारियों का आभार जताया। साथ ही कहा कि मैं, बेसिक शिक्षा विभाग के मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी को, अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार, डीजी बेसिक विजय किरण आनंद और बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को धन्यवाद दूंगा।
यह भी पढ़ें- #Coronavirus: उत्तर प्रदेश के लाखों मजदूरों को मुख्यमंत्री ने भेजी एक हजार रुपये की पहली किस्त
योगी ने आगे कहा कि मुझे कल ही बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्रस्ताव आया और इस प्रकार कोष की शुरुआत अच्छी हुई है। कई अन्य लोगों ने भी इसके लिए प्रस्ताव देने प्रारंभ किए हैं। आज सुबह भी मेरे पास कई लोगों के फोन आए कि वे इस कोष में सहयोग देना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या हुई 2574, अब तक 62 की मौत
साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि जैसे हम इंसेफसलाइटिस से लड़कर जीते, वैसे ही कोरोना से लड़कर जीतेंगे। यही नहीं हमें आगे की भी चुनौती की तैयारी रखनी है, ताकि इस तरह की किसी भी आपदा से हम अपने प्रदेश के लोगों को पूरी तरह सुरक्षित रख सकें। प्रदेश में लैब और इंफ्रास्ट्रक्चर को खूब मजबूत रखना है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ सहित सात जिलों में मिले कोरोना वायरस के 34 नए संक्रमित, UP में तेजी से बढ़कर संख्या हुई 172
साथ ही मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यूपी के 23 करोड़ लोगों को हर तरह की आपदा से लड़ने और उनकी हिफाजत के लिए खुद को पूरी तरह आत्मनिर्भर करना है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बाल विकास पुष्टाहार विभाग बच्चों को घर तक पुष्टाहार पहुंचाएगा। इसके अलावा क्वारंटाइन किए गए लोग अगर भागते हैं तो डीएम और एसपी की जवाबदेही तय होगी।