आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस का कहर देश में तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 896 मामले सामने आए हैं, जो अब तक सबसे ज्यादा हैं। वहीं इस संक्रमण ने अब तक 206 लोगों की जान ली है। कुल मिलाकर कोरोना से 6761 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े में बताया गया है कि 6761 संक्रमित मामलों में 6039 सक्रिय मामले, 516 ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। वहीं इनमें 206 मौतें शामिल हैं। प्रेसवार्ता के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने मीडिया को आज शाम बताया कि देश में टेस्टिंग की रफ्तार भी तेजी से बढ़ी है। जनवरी में हमने एक लैब से काम शुरू किया, उसे बढ़ाकर 15 पहुंचाया और आज 146 सरकारी लैब हैं, 67 निजी लैब हैं, जिनके 16 हजार से ज्यादा कलेक्शन सेंटर हैं।
यह भी पढ़ें- भारत हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा अमेरिका भेजेगा तो अच्छा, वरना करेंगे जवाबी कार्रवाई: ट्रंप
संयुक्त सचिव ने ये भी बताया कि जनवरी में हम रोजाना 100 टेस्ट कर रहे थे। एक हफ्ते पहले तक पांच से छह हजार टेस्ट कर रहे थे, लेकिन कल (गुरुवार) हमने 16,002 टेस्ट किए। इनमें से करीब दो प्रतिशत मामले ही पॉजिटिव आए हैं। यानी 320 टेस्ट ही संक्रमित निकले। एकत्र किए गए नमूनों के आधार पर, संक्रमण दर अधिक नहीं है।
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में सामने आए COVID-19 के 21 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 431
वहीं लव अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में हैं और उनके साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार हमारे लिए हानिकारक है। उनके साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं उनके मनोबल को नकारात्मक रूप से प्रभावित करती हैं। उन्होंने कहा कि हमारी घरेलू जरूरत एक करोड़ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट की है, जबकि हमारे पास अभी 3.28 करोड़ हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन टैबलेट उपलब्ध हैं। इसके अलावा दो से तीन करोड़ की अतिरिक्त सप्लाई की व्यवस्था कर रखी है।