आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोविड-19 (कोरोना वायरस) से जुड़ी अफवाहों को दूर करने व इससे संबंधित तमाम तरह की जानकारी व सुझाव देने के लिए किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) ने एक बेहतर शुरूआत की है।केजीएमयू ने आज कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए विशेष हेल्पलाइन नंबर 08887019137 जारी कर दिया है। इस नंबर पर 24 घंटें कोरोना संक्रमण से जुड़ी जानकारी व सुझाव कॉल करने वालों को दिए जाएंगे।
इस हेल्पलाइन नंबर पर चिकित्सक एवं सीनियर रेजीडेंट की तैनाती की गई है। साथ ही जनसंपर्क अधिकारी द्वारा शुरू किए गए तीन हेल्पलाइन नंबर 09415007710, 05222258880 व 05222257352 पर भी 24 घंटें सामान्य बीमारियों से ग्रसित रोगी, उनके रिश्तेदार एवं तीमारदार जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस सुविधा के बारे में जानकारी देते हुए कोरोना कंट्रोल रूम के प्रभारी डॉ. राजेश वर्मा ने बताया कि पीआरओ आफिस द्वारा इन हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से जानकारी प्रदान करना शुरू कर दिया गया है। इन तीनों नंबर पर कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी के लिए कॉल आ रही थी। कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी सरल एवं सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए इस विशेष हेल्पलाइन नंबर 08887019137 पर चिकित्सक एवं सीनियर रेजीडेंट की टीम 24 घंटें उपलब्ध रहेेंगी। उन्होंने बताया कि इस हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से कोरोना संक्रमण संबंधित जानकारी के साथ ही एंबुलेंस, ओपीडी से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: लखनऊ में कोरोना से पहली मौत, 31 नए मामले भी मिलें, KGMU की जांच में कुल 45 पाए गए पॉजिटिव
साथ ही आज केजीएमयू द्वारा कोरोना संक्रमण के कारण मानसिक रोग या अवसाद से ग्रसित व्यक्तियों को मानसिक चिकित्सा की सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। ऐसे रोगियों के लिए मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन सेवाएं भी शुरू की गयी है। जिसके नंबर 08887019140 पर सहायता ली जा सकती है।
इस बारे में जानकारी देते हुए केजीएमयू मानसिक रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पीके दलाल एवं डॉ. अनिल निश्चल ने बताया कि लॉककडाउन की वजह से उत्पन्न स्थिति में लोगों में डिप्रेशन, अवसाद, मानसिक असंतुलन या अन्य मानसिक रोग उत्पन्न होने का खतरा बढ़ जाता है। यह सुविधा ऐसे लोगों के लिए ही शुरू की गई हैं।