भाजपा सरकार जब तक खुद को बचाने के लिए दूसरों को फंसाने की रणनीति पर काम करती रहेगी तब तक स्‍थापित नहीं होगा सुशासन: अखिलेश

अखिलेश यादव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर सोमवार को सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने आज कहा है कि भाजपा सरकार ने न सिर्फ अपराधियों को पनाह दी है, बल्कि अपराधों को रोक पाने में पूरी तरह विफल रहीं। भाजपा के फर्जी एनकाउंटर के प्रयोग से अपराधी तो डरे नहीं, लेकिन निर्दोष अवश्य भयग्रस्त हो गये। सबसे ज्यादा अपराधी भाजपा में ही है। आखिर भाजपा न्यायालयों पर भरोसा क्यों नहीं करती है?

अखिलेश ने हमला जारी रखते हुए अपने एक बयान में कहा है कि सत्‍ता के मद में विधिक प्रक्रिया से बाहर जाकर पुलिस बल का दुरूपयोग करने से अपराधों पर रोक नहीं लग सकती। जब तक भाजपा अपने बचाव में दूसरों को फंसाने की रणनीति पर काम करती रहेगी तब तक सुशासन स्थापित नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने वीडियो कॉलिंग कर जाना अपने संघर्षशील नेता व कार्यकर्ताओं का हाल

अखिलेश ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से ही अपराधियों के खिलाफ रही है। समाजवादी सरकार में कभी भी अपराधियों को प्रश्रय नहीं दिया गया। बदले की भावना से विपक्ष पर हमलावर होने से भाजपा को कुछ मिलने वाला नहीं, क्योंकि झूठ के पैर नहीं होते हैं।

भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए आज अखिलेश ने यह भी कहा है कि समाज में नफरत फैलाना और समाज को बांटकर राजनीति करना यह लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं के विरूद्ध है। सरकार की यह जिम्मेदारी है कि समाज में सभी के साथ बराबरी का व्यवहार होना चाहिए। जाति के आधार पर निर्णय करने से समाज में असंतोष व्याप्त होता है। इसलिए समाजवादी पार्टी सदैव सामाजिक न्याय की पक्षधर रही है, जिससे किसी भी वर्ग के अधिकारों का हनन न हो। बराबरी का समाज बनने से भेदभाव मिटता है।

यह भी पढ़ें- इस IPS अफसर ने पहले ही बता दिया था, कैसे मारा जाएगा विकास दुबे, Tweet हो रहा वायरल