आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते आंकड़ें को लेकर शनिवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने बढ़ते मामलों को लेकर को आरोप लगाया कि जांच पर ध्यान नहीं देने और ‘आंकड़ो की बाजीगरी’ के कारण राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का विकराल रूप देखने को मिल रहा है।
प्रियंका गांधी ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना का एक ग्राफ व संक्रमितों की संख्या की सूची पोस्ट कर ट्वीट में कहा कि यूपी के तीन जिलों में 200%, तीन में 400% और एक जिले में 1000% से ऊपर की उछाल आई है।
वहीं अपने दूसरे ट्वीट में कांग्रेस महासचिव ने कहा कि खबरों के अनुसार प्रयागराज में 70 फीसदी संक्रमित लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 48 घंटे के भीतर ही मृत्यु हो गई। हमें इसी बात का डर था इसलिए शुरू में ही हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस संदर्भ में सकारात्मक सुझाव देते हुए अधिकतम टेस्टिंग की बात उठाई थी।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार के वीकेंड लॉकडाउन पर प्रियंका ने कोरोना ग्राफ शेयर कर कहा, असफलताओं को छिपाने के लिए जारी है खिलवाड़
वहीं अपने एक अन्य ट्वीट में प्रियंका ने कहा कि आज ये विकराल रूप टेस्टिंग पर ध्यान न देने, रिपोर्ट में देरी होने, आंकड़ों की बाजीगरी करने व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान नहीं देने की वजह ह से हुआ है। यूपी सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए आंकड़ों पर अगर ध्यान दें तो मौजूदा वक्त में पॉजिटिव केसों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंचने वाली है। यूपी में तमाम कवायदों के बाद भी कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के तमाम इलाकों में मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ा है। विशेषज्ञ पहले से भी कहते रहे हैं कि जुलाई और अगस्त का महीना स्वास्थ्य विभाग के लिए सबसे बड़ा चैलेंज वाला होगा। पिछले 15 दिनों के आंकड़ों को देखें तो लगातार केस तेजी से बढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- प्रियंका का भाजपा सरकार पर हमला, हवाई प्रचार नहीं, ठोस आर्थिक पैकेज ही छोटे व्यापारी व कारीगरों को तंगहाली से सकता है निकाल
लगभग 3 महीने के लॉकडाउन, यूपी सरकार के तमाम दावों के बावजूद यूपी के 25 जिलों में जुलाई महीने में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है।
यूपी के 3 जिलों में 200%, 3 में 400% और 1 जिले में 1000% से ऊपर की उछाल आई है।..1/3 pic.twitter.com/20G7gU5a3T
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 18, 2020
.. आज ये विकराल रूप टेस्टिंग पर ध्यान न देने, रिपोर्ट में देरी होने, आंकड़ों की बाजीगरी करने व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर ध्यान नहीं देने की वजह ह से हुआ है। यूपी सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है। 4/4
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 18, 2020