आरयू वेब टीम। गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां कोविड-19 के एक अस्पताल में आग लगने से तीन महिलाओं समेंत आठ मरीजों की दर्दनाक मौत हो गयी है। इन मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने पर देखभाल व उपचार के लिए श्रेय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अस्पताल में संक्रमितों को जिंदगी की जगह मौत मिली। हादसे के बाद जहां कहा जा रहा है कि अस्पताल में आग से निपटने के मानकों के अनुरुप प्रबंध नहीं थे, वहीं मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है।
घटना के बाद अहमदाबाद सेक्टर एक के जेसीपी राजेंद्र असारी ने मीडिया को बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि अन्य मरीजों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है। जांच में हमारे सामने जो भी तथ्य आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि पुलिस अपनी जांच में फायर और फोरेंसिक विशेषज्ञों की मदद भी ले रही है, जो भी तथ्य आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अस्पताल के ट्रस्टी से भी पूछताछ करेगी।
यह भी पढ़ें- सूरत: कोचिंग में आग लगने से टीचर समेत 19 छात्रों की मौत, छात्र-छात्राओं के चौथी मंजिल से कूदने का दर्दनाक वीडियो वायरल, देखें
41 मरीजों को सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल में किया गया स्थानांतरित
वहीं बाद में गुजरात सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने मीडिया को बताया कि शुरुआती जानकारी से पता चला है कि अस्पताल में आज सुबह शॉर्ट सर्किट होने से आइसीसीयू यूनिट में आग लग गई थी। जिसके चलते पांच पुरुषों और तीन महिलाओं की जान चली गई। श्रेय अस्पताल को सील करने के साथ ही वहां भर्ती 41 मरीजों को सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।
यह भी पढ़ें- अहमदाबाद के COVID हॉस्पिटल में आग के चलते जान गंवाने वालों के परिजनों को PM मोदी की ओर से दिए जाएंगें दो-दो लाख
सीएम ने दिए जांच के आदेश
दूसरी ओर गुजरात के सीएम विजय रूपानी ने श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना पर जांच के आदेश दिए हैं। संगीता सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) जांच का नेतृत्व करेंगी। सीएम ने तीन दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।