आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के उत्तर प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के बीच आयोजित की गयी परीक्षाओं के दौरान कोरोना के खतरे को देखते हुए रविवार को सीएम योगी ने अफसरों को खास निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आज टीम 11 की बैठक में अधिकारियों से साफ तौर पर कहा है कि प्रतियोगी व प्रवेश परीक्षा केंद्रों पर भीड़ नहीं लगनी चाहिए। इसके लिए अफसर खास तौर पर तैयारी करे साथ ही अधिक से अधिक शहरों में परीक्षा केंद्रों की संख्या भी अधिक रखी जाये और उनपर कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए प्रोटोकॉल का भी पालन कराया जाए।
लोक भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में इस बात की जानकारी देने के साथ ही उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि सीएम ने कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए लखनऊ व कानपुर नगर में अतिरिक्त सतर्कता बरतने का भी निर्देश दिया है।
ई-संजीवनी सेवा का किया जाए व्यापक प्रचार-प्रसार
इसके आलवा आज योगी ने कहा है कि कोविड के ज्यादा से ज्यादा टेस्ट किए जाएं। होम आइसोलेशन के मरीजों से सीएम हेल्प लाइन लगातार संवाद बनाए रखे, ताकि उनकी प्रभावी मॉनिटरिंग की जा सके। उन्होंने कहा है कि ई-संजीवनी सेवा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद मरीज घर पर रहकर डॉक्टरों से परामर्श कर सकें।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, एक दिन में मिलें 707 नए मरीज, 13 की मौत, UP में अब तक 113,378 हुए संक्रमित
साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं, क्योंकि जब तक कोई वैक्सीन नहीं बनता है, तब तक सावधानी बरतकर ही इसके प्रसार को रोक सकते हैं।