आरयू इंटरनेशनल डेस्क। पिछले साल मार्च महीने में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च मस्जिद पर हमला करने वाले शख्स ब्रेंटन टैरेंट को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इस सजा के दौरान उसे परोल भी नहीं मिलेगा। सजा सुनाते हुए न्यूजीलैंड कोर्ट के जज ने कहा कि ये अमानवीय और शैतानीपूर्ण कृत्य है।
ब्रेंटन टैरेंट ने फेसबुक लाइव करके मस्जिद पर हमला किया था जिसमें, कुल 51 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि इस हमले में दर्जनों लोग घायल हुए थे।
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड की दो मस्जिद में आतंकी हमले में 49 लोगों की मौत, हमलावर ऑस्ट्रेलिया का नागरिक
रिपोर्ट के अनुसार 29 साल के ऑस्ट्रेलियाई दोषी ब्रेंटन टैरेंट ने गुरुवार को कोर्ट द्वारा सुनाए गए सजा का विरोध नहीं किया। सजा सुनाते हुए जस्टिस जस्टिस कैमरन मंडेर ने कहा, आप घृणा से प्रेरित इंसान हैं, जो उन लोगों से घृणा करता है जिन्हें वो खुद से अलग समझते हैं। आपने अपने द्वारा किए गए नरसंहार की कोई माफी नहीं मांगी।
आगे जस्टिस कैमरन मंडेर ने कहा, आपने सामूहिक हत्या की है। आपने निहत्थे लोगों की हत्या की, उनका नुकसान असहनीय है। आपके इस हमले ने उन परिवार को तबाह कर दिया है।