आरयू वेब टीम। पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न प्रणब मुखर्जी पंचतत्व में विलीन हो गए। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने मुखाग्नि दी। प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट पर दी गई।
राजकीय सम्मान के साथ किए गए अंतिम संस्कार के दौरान कोरोना महामारी के जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया गया। इस दौरान परिवार और रिश्तेदार भी पीपीई किट पहनकर मौजूद रहे। सेना की टुकड़ी ने पूर्व राष्ट्रपति को तोपों की सलामी दी।
राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री समेत इन हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
इससे पहले प्रणब मुखर्जी को 10 राजाजी मार्ग स्थित घर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तीनों सेनाओं के प्रमुख, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं व अन्य लोगों न श्रद्धांजलि दी थी।