आरयू वेब टीम। दोनों सदनों में पास हुए कृषि बिल का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में दिल्ली के हाई सिक्योरिटी जोन के अंतर्गत आने वाले इंडिया गेट के नजदीक कृषि बिल के विरोध में सोमवार को एक ट्रैक्टर को आग के हवाले करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सभी पंजाब के रहने वाले हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों का नाम मनजोत सिंह, रमनदीप सिंह सिंधू, राहुल, साहिब और सुमित बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इन पांचों लोगों के अलावा एक इनोवा कार को भी जब्त किया गया है।
यह भी पढ़ें- कृषि बिल के खिलाफ किसानों ने देशभर में किया आंदोलन, पंजाब में पटरियों पर रहे डटे
मालूम हो कि आज सुबह 7.15 से 7.30 के बीच करीब 15 से 20 संख्या में कुछ लोग किसान बिल के विरोध में इंडिया गेट के पास इकट्टठा हुए। वो अपने साथ एक ट्रैक्टर लेकर आए थे और उसे आग के हवाले कर दिया। किसान कानून के विरोध में इन लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। युवक अपने साथ भगत सिंह की तस्वीर लेकर आए थे।
बता दें कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रविवार को तीन कृषि विधेयकों को मंजूरी दी। गजट अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रपति ने तीन विधेयकों को मंजूरी दी। ये विधेयक हैं- 1) किसान उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक, 2020, 2) किसान (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) मूल्य आश्वासन अनुबंध एवं कृषि सेवाएं विधेयक, 2020 और 3) आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020. किसान उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, 2020 का उद्देश्य विभिन्न राज्य विधानसभाओं द्वारा गठित कृषि उपज विपणन समितियों (एपीएमसी) द्वारा विनियमित मंडियों के बाहर कृषि उपज की बिक्री की अनुमति देना है।