आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। साथ ही सपा ने बुलंदशहर सदर की विधानसभा सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारने का भी फैसला किया है। सपा अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अनुसार यह सीट राष्ट्रीय लोकदल के लिए सपा ने छोड़ दी है।
यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने कि UP-MP व बिहार समेत इन राज्यों के उपचुनाव के तारीखों की घोषण, तीन व सात नवंबर को डाले जाएंगे वोट
आज इस बात की जानकारी देते हुए नरेश उत्तम पटेल ने मीडिया को बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति के बाद उन्होंने चार विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों कि घोषणा की है।
यह भी पढ़ें- सपा ने तेज कि विधानसभा उपचुनाव की तैयारी, नरेश उत्तम ने कहा, भाजपा सरकार से परेशान हो चुकी जनता
प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार सपा ने नौगावां सादात (अमरोहा) सीट से सैय्यद जावेद आब्दी, टूण्डला (फिरोजाबाद) से महाराज सिंह धनगर, इन्द्रजीत कोरी पूर्व विधायक घाटमपुर (कानपुर नगर) तथा लकी यादव मल्हनी विधानसभा (जौनपुर) से सपा की ओर से उपचुनाव में उतरेंगे।