आरयू वेब टीम। भारत में गुरुवार को कोरोना के 78 हजार से अधिक संक्रमितों के मिलने के चलते जहां देश में इनकी कुल संख्या 68 लाख के पार चली गयी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर देशवासियों से कोरोना के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है।
पीएम मोदी ने आज अपने ट्विटर अकाऊंट पर #Unite2FightCorona के साथ ट्विट करते हुए कहा, आइए, कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों। उन्होंने जनता को नसीहत देते हुए आगे लिखा कि हमेशा याद रखें- मास्क जरूर पहनें। हाथ साफ करते रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। ‘दो गज की दूरी’ रखें।
यह भी पढ़ें- कोरोना काल के बावजूद पिछले साल सितंबर के मुकाबले इस बार योगी सरकार के खजाने में आया 890 करोड़ का अधिक कर, वित्त मंत्री ने बताया लेखा-जोखा
इसके साथ ही मोदी ने एक एक फोटो भी आज ट्विट की है जिसपर वह हाथ जोड़े नजर आ रहें हैं। फोटो के नीचे लिखा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। वहीं फोटो पर भी कोरोना के संक्रमण से बचने संबंधी बातें बताई गयीं हैं।
दूसरी ओर आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना का आंकड़ा जारी करते हुए बताया गया है कि देश में कोविड-19 के 78,524 नए संक्रमित मिलें हैं, इसके अलावा बीते 24 घंटों में ही 971 लोगों ने कोरोना के चलते देश में दम तोड़ा है।
यह भी पढ़ें- बोले स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, ठीक होने वालों की संख्या साबित कर रही कोरोना रोकने की रणनीति सफल
सरकार के इस आंकड़े के साथ ही अब कोरोना में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 68,35,656 तक जा पहुंची है। हालांकि इनमें से 58,27,705 ठीक व विस्थापित हो चुके हैं, जबकि 1,05,526 मरीजों की मौत हो हुई है। वर्तमान में देश में कोरोना के 9,02,425 सक्रिय मरीज हैं।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के पहले दिन बोले PM मोदी, महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता गया, कोरोना के खिलाफ युद्ध में लगेंगे 21 दिन
आइए, कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों!
हमेशा याद रखें:
मास्क जरूर पहनें।
हाथ साफ करते रहें।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
‘दो गज की दूरी’ रखें।
#Unite2FightCorona pic.twitter.com/L3wfaqlhDn— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2020