आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके में शनिवार सुबह एक बेकाबू ट्रक ने तीन किशोरियों को रौंद दिया। जिसमें से दो की मौत हो गयी, जबकि तीसरी की हालत ट्रॉमा सेंटर में गंभीर बनी हुई। घटना आज सुबह उस समय हुई जब तीनों किशोरियां टहलने के लिए घर के बाहर निकलीं थीं। घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। पुलिस अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश कर रही है। वहीं किशोरियों की मौत से परिजनों के अलावा उनके पूरे गांव में कोहराम मचा है।
काकोरी पुलिस के अनुसार मलिहाबाद के गांव सन्यासीबाग मजरा कनार निवासी चंद्रपाल गौतम की बेटी खुशी गौतम ऊर्फ आराधना (17) आज तड़के घर के पास में ही रहने वाली अपनी रिश्तेदार प्रिया (16) और पिंकी गौतम (17) के साथ टहलने निकली थी। तभी लखनऊ-हरदोई रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को रौंद दिया।
यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई कार, पांच की मौत
घटना के बाद चालक ट्रक समेत मौके से भाग निकला। वहीं घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी किशोरियों के परिजनों के अलावा काकोरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांववालों की सहायता से तीनों घायल किशोरियों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां प्रिया व खुशी की मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल पिंकी का उपचार किया जा रहा है। इतने बड़े हादस के बाद परिजनों में रोना-पीटना मचा था।
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि तीनों किशोरियां पढ़ाई के साथ-साथ पुलिस भर्ती की तैयारी के लिए सुबह दौड़ लगाती थी। आज भी दौड़ लगाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन एक ट्रक ने उनकी जिंदगी छीन ली।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: ओवरटेक करने के चक्कर में रोडवेज बसों में भीषण टक्कर, छह की मौत, दर्जनों घायल
इंस्पेक्टर काकोरी के अनुसार शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मृतका खुशी के भाई चंद्रपाल गौतम की तहरीर पर अज्ञात ट्रक वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसका पता लगाया जा रहा है।