आरयू वेब टीम। होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जदयू ने इसे ‘निश्चय पत्र 2020’ का नाम देते हुए सात बातें कहीं हैं।
जदयू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से निश्चय पत्र 2020 को जारी करते हुए कहा गया है कि पार्टी ‘सक्षम बिहार-स्वावलंबी बिहार’ के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सात निश्चय-2 कार्यक्रम को लागू करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करता है। यह समृद्ध और विकसित बिहार बनाने का एक महत्वपूर्ण कार्यकम साबित होगा।
यह भी पढ़ें- बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय को नहीं मिला टिकट, तो भावुक व परेशान होकर लिखी Facebook पर ये पोस्ट
सात निश्चय-2 के तहत युवा शक्ति-बिहार की प्रगती, सशक्त महिला-सक्षम महिला, हर खेत तक सिंचाई का पानी, स्वच्छ गांव-समृद्ध गांव, स्वच्छ शहर-विकसित शहर, सुलभ संपर्कता और सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा का वादा किया गया है।
यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह की मौत को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, AIIMS की फॉरेंसिक टीम ने जांच में किया हत्या से इनकार
साथ ही जदयू के घोषणा पत्र की शुरुआत में ही कहा गया है कि पार्टी महात्मा गांधी, डॉ. राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण, डॉ.भीमराव अंबेडकर और कर्पूरी ठाकुर के विचारों और सिद्धांतों में अपनी आस्था रखता है। पार्टी इन महान नेताओं के विचारों से प्रेरित होकर लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और समाजवादी व्यवस्था की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है ।
इन सात बिन्दुओं में जेदयू ने समेटा घोषणा पत्र-
7 निश्चय के तहत बिहार में युवाओं के लिए कई कार्यक्रम चलाए गए हैं। ये कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे, साथ ही बिहार में उद्यमिता को और बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे कि युवा स्वयं उद्यमी बन सकें और अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकें।#7Nishchay2#सक्षम_बिहार_स्वावलंबी_बिहार pic.twitter.com/YLEBfhKgRy
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 11, 2020
"सशक्त महिला, सक्षम महिला"
● महिला उद्यमिता हेतु विशेष योजना #7Nishchay2#सक्षम_बिहार_स्वावलंबी_बिहार pic.twitter.com/5KLoPbdfJr
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 11, 2020
"हर खेत तक सिंचाई का पानी"
● हर संभव माध्यम से हर खेत कर सिंचाई का पानी उपलब्ध कराया जाएगा.#7Nishchay2#सक्षम_बिहार_स्वावलंबी_बिहार pic.twitter.com/0kjW7fCbXp
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 11, 2020
"स्वच्छ गांव – समृद्ध गांव"
● सभी गांवों में सोलर सट्रीट लाईट #7Nishchay2#सक्षम_बिहार_स्वावलंबी_बिहार pic.twitter.com/YBvx9uQxnU
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 11, 2020
"स्वच्छ शहर – विकसित शहर"
● ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन.#7Nishchay2#सक्षम_बिहार_स्वावलंबी_बिहार pic.twitter.com/XMsXFAsedT
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 11, 2020
"सुलभ संपर्कता"
●ग्रामीण पथों की संपर्कता.#7Nishchay2#सक्षम_बिहार_स्वावलंबी_बिहार pic.twitter.com/ekTOjxuvY3
— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 11, 2020
"सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा"
● बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु आधारभूत व्यवस्थाएं
– कॉल सेंटर एवं मोबाइल एप की मदद से डोर स्टेप सेवा की व्यवस्था.#7Nishchay2#सक्षम_बिहार_स्वावलंबी_बिहार pic.twitter.com/WKPaEUX2zs— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 11, 2020