सत्‍ता के अहंकार में योगी सरकार करने लगी है जनता का उत्‍पीड़न: अखिलेश

अखिलेश यादव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। बुधवार को अपने एक बयान में अखिलेश ने कहा है कि सत्‍ता के अहंकार में अब योगी सरकार जनता का ही उत्‍पीड़न करने में लगी है।

अखिलेश ने कहा है कि यूपी में भाजपा सरकार किसानों, नौजवानों के प्रति दमनकारी नीतियां इस्‍तेमाल कर रही, जबकि गरीबों, महिलाओं और समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के प्रति उसका रवैया असंवेदनशील है। सत्‍ता के अहंकार में सरकार जनता का उत्पीड़न करने लगी है, इससे वह अलोकप्रियता के साथ लोगों के आक्रोश का भी शिकार हो रही।

यह भी पढ़ें- सपा ने घोषित किए यूपी विधानसभा उपचुनाव के प्रत्‍याशी, इन नेताओं पर जताया भरोसा, RLD के लिए भी छोड़ी सीट

हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा है कि किसानों के हाथ में कटोरा देकर भाजपा सरकार ने अयोध्या में पुण्यकार्य के नाम पर जमीन हड़प ली। अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए गरीब किसानों को भूमि का पर्याप्त मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा। अधिग्रहीत जमीन के बदले सर्किल रेट बढ़ाकर छह गुना मुआवजा सरकार को देना चाहिए पर वह अपनी हठधर्मी पर टिकी है। महिलाओं को अंततः कटोरा चम्मच लेकर प्रदर्शन करने को विवश होना पड़ा। सरकार गरीब की आह का मजाक न बनाए।

यह भी पढ़ें- गैंगरेप व छेड़खानी के बाद किशोरियों की आत्महत्या को कांग्रेस ने बताया योगी सरकार की लचर कार्यप्रणाली का दुष्परिणाम

साथ ही अखिलेश ने आज आरोप लगाते हुए यह भी कहा है कि यूपी की बेटियों पर सत्ताधीशों या उनके संरक्षितों का जुल्म थमने का नाम नहीं ले रहा। झांसी शहर के बीच 10-15 दरिंदों ने छात्रा से गैंगरेप की हैवानियत भरी वारदात को अंजाम दिया। गोंडा में भी दलित बहनों पर एसिड हमले की अमानवीय घटना घटी। गोरखपुर में एक किशोरी की हत्या हुई और प्रतापगढ़ में छेड़खानी से तंग किशोरी ने कुंए में कूद कर अपनी जान दे दी। आगरा में लड़की के साथ रेप का मुकदमा देर से दर्ज किया गया। हापुड़ में छेड़छाड़ के विरोध में युवती की हत्या हुई।