आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए गुरुवार को ‘ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे’ के मौके पर सीएम योगी ने “हाथ धोना, रोके कोरोना” अभियान का शुभारंभ किया है। इस मौके पर सीएम ने #HathDhonaRokeCorona जारी करते हुए लोगों से हाथ धोने का अपना वीडियो बनाकर #HathDhonaRokeCorona के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करने को कहा है। साथ ही सीएम ने खुद भी हाथ धोकर कार्यक्रम की शुरूआत की।
सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि कोविड-19 को हराने के लिए हाथों की स्वच्छता अति आवश्यक है। वैश्विक महामारी कोरोना से आजादी के लिए अपने हाथों को साफ रखने का प्रण लें।
यह भी पढ़ें- देश में कोरोना मरीजों की संख्या 73 लाख के पार, 24 घंटें में 67 हजार से अधिक संक्रमित, 680 की मौत
कोरोना को परास्त करने लिए अपने हाथों को लगभग 30 से 40 सेकेंड तक साबुन और पानी से अच्छे से साफ करें। कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ कर ही इस महामारी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। ‘स्वच्छ हाथ’ कोरोना से बचाव का सबसे सहज माध्यम हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव व उनकी पत्नी हुईं कोरोना पॉजिटिव, भर्ती, अखिलेश ने बताया तबियत का हाल
सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आइए, आज ‘Global Hand Washing Day’ पर कोरोना पर विजय सुनिश्चित करने के लिए नियमित अंतराल पर अपने हाथों को धोने का प्रण लें।
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता और जागरूकता के हथियार से हमने इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी से निजात पाने में सफलता प्राप्त की है। कोविड-19 महामारी पर विजय के लिए भी हमें यही अस्त्र अपनाना है।
यह भी पढ़ें- कोरोना काल के बावजूद पिछले साल सितंबर के मुकाबले इस बार योगी सरकार के खजाने में आया 890 करोड़ का अधिक कर, वित्त मंत्री ने बताया लेखा-जोखा
खासकर कोरोना काल में हाथ की सफाई के महत्व पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने आज कहा है कि स्वच्छ हाथ, कोरोना से बचाव की सबसे सरल व सहज विधि है। स्वच्छ रहें-स्वस्थ रहें। कोविड-19 के महासमर में विजय के लिए आवश्यक मंत्र ‘स्व-अनुशासन व स्वच्छता’ को आपके “स्वच्छ हाथ” सुफलित करते हैं। साथ ही “स्वच्छ हाथ” अनेक रोगों से मुक्ति का पथ है। ‘स्वच्छ हाथों’ से ही भोजन, चेहरे-आंख आदि को स्पर्श करें। आइए, हम समाज हित में #HathDhonaRokeCorona के अभियान को सफल बनाएं।
वहीं आज सचिवालय समेत यूपी के तमाम सरकारी विभागों में भी अधिकारियों व कर्मचारियों ने हाथ धोकर सीएम योगी के अभियान को आगे बढ़ाया।