जयंती पर पूर्व राष्‍ट्रपति अब्‍दुल कलाम को प्रधानमंत्री ने किया याद, कहा आपकी जीवन यात्रा लाखों लोगों को देती है प्रेरणा

अब्‍दुल कलाम

आरयू वेब टीम। देश के पूर्व राष्‍ट्रपति व मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध एपीजे अब्‍दुल कलाम की गुरुवार को जयंती है। इस मौके पर आज देश भर के लोग उन्‍हें याद कर रहें हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज पूर्व राष्‍ट्रपति को याद करते हुए कहा है कि अब्‍दुल कलाम की जीवन यात्रा लाखों लोगों को प्रेरणा देती है।

पीएम मोदी ने पूर्व राष्‍ट्रपति को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा है कि चाहे वह वैज्ञानिक के रूप में हो या राष्ट्रपति के रूप में, राष्ट्र कभी उनके योगदान को नहीं भूल सकता।

उल्‍लेखनीय है कि देश के 11वें राष्ट्रपति रहे अबुल पाकिर जैनुलाअबदीन अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्‍टूबर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्‍वरम शहर में हुआ था। आज उनकी 88वीं जयंती है।

यह भी पढ़ें- पायल घोष की PM मोदी से बचाने की गुहार, कहा माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे, जवाब नहीं मिला तो सुशांत का किया जिक्र

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर आज ट्वीट कर कहा, ‘‘डॉ. कलाम को उनकी जयंती पर नमन। चाहे वह एक वैज्ञानिक के रूप में हो या फिर राष्ट्रपति के रूप में, देश के विकास में उनके योगदान को भारत कभी भूल नहीं सकता। उनके जीवन का सफर लाखों लोगों को प्रेरणा देता रहेगा।’’

इस ट्वीट के साथ ही मोदी ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें वह कलाम से जुड़ी यादों की चर्चा और उनके जीवन से मिलने वाली सीख के बारे में बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें- राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की जयंती पर राष्ट्रपति व PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहीं ये बातें

गौरतलब है कि कलाम को उनकी साधारण जीवन शैली के लिए भी याद किया जाता है। उन्होंने राष्ट्रपति भवन के दरवाजे आम जनता के लिए खोले। उन्हें ‘‘जनता का राष्ट्रपति’’ भी कहा जाता है।